सुकमा। CG Election 2023 Live Update in Hindi: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। तो वहीं इसी बीच नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई हैं जहां सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का जवान घायल हुआ है। यहां मतदान दल के सुरक्षा में जवान तैनात थे।
सुबह 7 बजे :
सीजी की 10 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। आपको बता दें इसी के 30 मिनट बाद यहां पर नक्सलियों ने इस करतूत का अंजाम दिया है।
घटना टोंडामर्का इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल जवान को जिला मुख्यालय पर इलाज के लिए लाया गया है। आपको बता दें सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।
CG Election 2023 Live Update, CG Election 2023, Act of Naxalites , elections 2023 , IED blast in Sukma, hindi news, bansal news, CG Election 2023 Live Update in Hindi