रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। आज शाम से प्रचार का दौर भी थम जाएगा। इसके पहले आज शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषत कर दिया गया है।
आज शाम से बंद हो जाएंगी शराब दुकानें
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में बची हुई 70 सीटों में 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसके चलते रायपुर में कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए आज शाम से सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ये 17 नवंबर तक लागू रहेगा। यानि 17 नवंबर तक रायपुर में शुष्क दिवस के चलते सभी शराब दुकाने बंद रहेंगी। कलेक्टर ने यह आदेश मुख्य निर्वाचन आधिकारी के आदेश पर जारी कर दिया है। यानि आज से शहर के होटल,क्लब,बार में भी कही भी शराब बिक्री की अनुमति नहीं होगी।
मेगा रोड शो की तैयारी
दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन राजधानी में पीएम मोदी या अमित शाह के रोड शो कराने की योजना थी। लेकिन शाह का रोड शो बिलासपुर में प्रस्तावित होने से राजधानी में किसी बड़े नेता का रोड शो तय नहीं हो पाया है।
हालांकि रायपुर को छोड़ दिया जाए तो बाकि सीटों पर फोकस करते हुए केंद्रीय नेताओं और स्थानीय नेताओं को प्रचार में लगाया गया है, अब देखना होगा केंद्रीय नेता बीजेपी की नैया पार लगाने में कितने सफल हो पाते है।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————