कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट|
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सभी जिलों में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। इसके लिए सोमवार को कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।
दीपक बैज ने दिया यह संदेश
जिसमें डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव और पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने, बूथ मैनेजमेंट और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया।
दावेदारों की संख्या है अधिक
बता दें कि साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी के लिए काम करने का संकल्प भी दिलाया। शिविर में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सभी दावेदार भी शामिल हुए पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण कई दावेदारों को मंच पर जगह नहीं मिल पाई।
नेताओं के पक्ष में हुई नारेबाजी
कार्यक्रम के दौरान बीच बीच दावेदारों के समर्थक अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करते भी दिखे। तो वहीं पीसीसी चीफ ने मीडिया के पंडरिया विधानसभा में पैराशूट प्रत्याशी को टिकट दिया जायेगा या स्थानीय को मौका मिलेगा सवाल के जवाब में कहा की कोशिश करेंगे की स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट मिले।
ये भी पढ़ें:
Vande Bharat Express: ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण शुरू, पढ़ें विस्तार से
MP News: सीएम शिवराज ने कहा- कॉलेजों में पदस्थ अतिथि विद्वानों को मिलेगा 50 हजार रुपए मासिक वेतन
CG Election 2023, CG Election. Congress, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव, कांग्रेस