रायपुर से कुलेश्वर पांडे की रिपोर्ट। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट चर्चा में बनी रहती है। इसके चर्चा में रहने का कारण मध्यप्रदेश शासन में कई बार मंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा का यहां दबदबा बरकरार है।
बेटे को मैदान में उतारने की तैयारी में सत्यनारायण
साल 2008 में परिसीमन के बाद रायपुर ग्रामीण विधानसभा अस्तित्व में आई, जो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां वर्तमान में सत्यनारायण शर्मा विधायक हैं। लेकिन समय के साथ-साथ रायपुर ग्रामीण में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कहा जा रहा है कि साल 2023 के चुनाव में सत्यनारायण शर्मा अपने बेटे पंकज शर्मा को इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
क्या है जातीय समीकरण?
रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट में जातिगत समीकरण की बात करें तो साहू समाज यहां सबसे बढ़ा वोट बैंक है।साथ ही ओबीसी वोटर का इस विधानसभा में दबदबा रहता है, इसलिए चुनाव में निर्णायक भूमिका ओबीसी वोटर की होती है।यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यहां से पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतारती रही है।
अब तक ये रहे परिणाम
रायपुर ग्रामीण विधानसभा साल 2008 में परिसीमन के बाद यहां पहली बार भाजपा को जीत हासिल हुई।भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंदे साहू ने कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा को हराया था।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंदे साहू को हराकर विधानसभा पहुंचे। उसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को बरकरार रखते हुए सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा के उम्मीदवार नंदे साहू को एक बार फिर हराया।
1985 में पहली बार विधायक बने सत्यनारायण
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा इस विधानसभा सीट से तीन बार लगातार चुनाव लड़े जिसमें उन्होंने दो बार जीत हासिल की। हालांकि सत्यनारायण शर्मा पहली बार 1985 में विधायक बने थे। उसके बाद 1990,1993, 1998,2003,2013 और 2018 में भी विधायक निर्वाचित हुए।
ये भी पढ़ें:
MP News: 1 सितंबर को सीएम शिवराज करेंगे जलवायु सूचना सेवा तंत्र का लोकार्पण, जानिए इसके बारे में
CG Election 2023, Raipur Rural Assembly, Electoral Equation, Assembly Election 2023, MLA Satyanarayan Sharma, रायपुर ग्रामीण विधानसभा, चुनावी समीकरण,विधायक सत्यनारायण शर्मा