CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी हैं। लिस्ट जारी होते ही सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आ गया हैं। सीएम बोले कि मुझे बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की जानकारी मिली है, सूची कोई खास नही है।
मंत्री अमरजीत भगत का बयान
वहीं मंत्री अमरजीत भगत का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में चाणक्य एक ही आदमी है और वो है डॉ. रमन सिंह. सबको भिड़ा दिए है सबका भविष्य दांव पर लगा दिया। जितने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है उसमे जितने भी प्रत्याशी है जिताऊ नहीं है। बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
इनको मिली जगह
सूची में बीजेपी के 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। 21 में से 10 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं, जबकि चार साहू जाति से। लिस्ट में पांच महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
इन प्रत्यशियों की लिस्ट हुई जारी
1. प्रेमनगर – भूलन सिंह मरावी
2. भटगांव- लक्ष्मी राजवाड़े
3. प्रतापपुर (ST)- शकुंतला सिंह पोर्थे
4. रामानुजगंज (ST)- रामविचार नेताम
5. लुंद्र (ST)- प्रबोज भींज
6. खरसिया- महेश साहू
7. धर्मजयगढ़ (ST) – हरीश चंद्र राठिया
8. कोरबा- लखन लाल देवांगन
9. मरवाही (ST)- प्रणव कुमार मरपच्ची
10. सरायपाली (SC)- सरला कोसरिया
11. खल्लारी- अलका चंद्राकर
12. अभनपुर- इंद्रकुमार साहू
13. राजिम – रोहित साहू
14. सिहावा (ST) – श्रवण मरकाम
15. दौंडी लोहारा (ST)- देवलाल हलवा ठाकुर
16. पाटन- विजय बघेल
17. खैरागढ़- विक्रांत सिंह
18. खुज्जी- गीता घासी साहू
19. मोहला मानपुर (ST)- संजीव साहा
20. कांकेर (ST)- आशाराम नेताम
21. बस्तर (ST)- मनीराम कश्यप
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…