Advertisment

CG Election 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा पर 35 साल से BJP का‍बिज, पार्टी ने बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भरोसा

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टीयां विधानसभा चुनाव 2023 के चलते मैदान में है। वहीं बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है।

author-image
Bansal News
CG Election 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा पर 35 साल से BJP का‍बिज, पार्टी ने बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भरोसा

रायपुर। CG Election 2023:  छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टीयां विधानसभा चुनाव 2023 के चलते मैदान में है। वहीं बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है।

Advertisment

बता दें कि भाजपा की अभेद किला रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से एक बार फिर बृजमोहन अग्रवाल पर विश्‍वास जताया है।

बंसल न्यूज़ से बातचीत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ‘’पार्टी ने एक बार फिर मुझपर विश्वास किया। हम अपने 15 साल के काम को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, मुझे विश्वास है दक्षिम विधानसभा की जनता इस बार फिर अपना समर्थन देगी।‘’

[caption id="attachment_264588" align="alignnone" width="859"]publive-imageबीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल[/caption]

Advertisment

ऐसा रहा चुनावी इतिहास

अगर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात की जाए तो यह विधानसभा सीट बीजेपी के लिए हमेश ही से सेट कहा जाता है।

यहां कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता आए, लेकिन अपना पर्चम नहीं लहरा पाए और सभी रणनीतियां फ्लॉप सबित हुई।

वहीं विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल  17 हजार से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज की और सातवीं बार विधायक बने थे।

Advertisment

ये रहेंगे चुनावी मुद्दे

रायपुर दक्षिण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्‍या है। यहां सड़क किनारे बाजार लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

ट्रैफिक की इस समस्‍या का अभीतक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। साथ ही यहां के धीमी गति के साथ विकास कार्य किए जा रहे है। वहीं कुछ क्षेत्रों में जल भराव की समस्‍या भी बनी हुई है।

 2,59, 808 वोटर चुनेंगे अपना नेता

रायपुर दक्षिण विधानसभा में कुल  2,59, 808 वोटर हैं, जो अपना नेता चुनेंगे। इन वोटरों में 1,87,079  पु‍रुष और 1,30,519  महिला वोटर हैं। साथ ही 510 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इस विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानी कि 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CG News: टमाटरों के दामों में आई भारी गिरावट, किसान परेशान; सड़क पर टमाटर फेंकना जताया विरोध

MP Election 2023: मंडला में बोली- प्रियंका गांधी, 12वीं तक की शिक्षा होगी नि:शुल्क, तेंदूपत्ता संग्राहकों को देंगे 4 हजार रुपए बोनस, पढ़ें पूरी खबर

Current Affairs Quiz in Hindi: 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

PM Modi Adi Kailash: आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचें पीएम मोदी,आदि कैलाश चोटी के किए दर्शन

Kuch Kuch Hota Hai Re-release: इस दिन फिर देखने के लिए मिलेगी राहुल-अंजलि की नोंकझोंक, फिल्म के 25 साल हुए पूरे

Chhattisgarh Assembly Election 2023, Raipur dakshin vidhansabha Seat, BJP candidate Brijmohan Aggarwal, Congress, BJP, Chhattisgarh Election 2023

Congress bjp Chhattisgarh Election 2023 Chhattisgarh Assembly Election 2023 BJP candidate Brijmohan Aggarwal Raipur dakshin vidhansabha Seat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें