दुर्ग। CG Election 2023: जिले की मिनी इंडिया के नाम से फैमस भिलाई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को टिकट देकर मौदान में उतारा है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके समर्थक काफी उत्साहित हैं।
2018 में बीजेपी की हुई थी हार
2018 के विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही मुख्य मुकाबला हुआ था। जहां कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 51044 वोट मिले थे, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को 48195 वोट मिले थे।
कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी प्रेम प्रकाश को 2 हजार 849 वोटों के अंतर से हराया था।
ऐसा रहा चुनावी इतिहास
बता दें कि इस विधानसभा में पिछले 5 चुनावों में कांग्रेस अल्पसंख्यक और बीजेपी सवर्ण वर्ग के उम्मीदवार को टिकट देती आ रही है। साथ ही यहां की जनता भी दोनों को बारी-बारी से मौका देती रही है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दिया था।
विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे
यहां के की समस्याओं की बात की जाए तो लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित हैं। सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना का लाभी भी कई लोगों को नहीं मिला है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी है।
स्वस्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाने से आज भी स्थानीय लोग इलाज के लिए भटकते हैं। वहीं खुर्सीपार क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसे बीमारियों से क्षेत्र के लोगों को जूझना पड़ता है।
बीजेपी और कांग्रेस कांटे की टक्कर
इस मिनी इंडिया कहलाने वाली इस्पात नगरी में हर पंत, संप्रदाय, धर्म और जाति के लोग निवासरत हैं। दोनो दल का फोकस विभिन्न प्रांतों के मतदाताओं और श्रमिक संगठनों पर रहता है। अगर राजनीतिक समीकरण बात की जाए तो बीजेपी और कांग्रेस में अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप, ऑपरेशन के बाद गई महिला की जान
हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने धोनी के साथ तुलना होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Chhattisgarh Election 2023, BJP, Congress, Bhilai Nagar Assembly Seat, Prem Prakash Pandey, electoral equation