जशपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं की पार्टियों में अदला-बदला जारी है। इसी क्रम में जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रायगढ़ सांसद गोमती साय के गृहक्षेत्र में बीजेपी को झटका लगा है। यहां सुन्ड़रू गांव के 100 से ज्यादा रिटायर्ड शिक्षक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसमें बड़ी संख्या में सरपंच और उपसरपंच भी शामिल हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में ये चुनावी उलट फेर बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। सुंदरू आदि गांव से 100 से अधिक कार्यकर्ता सरपंच और उपसरपंच कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें इससे पहले भी कई नेताओं की दरबदली जारी है।
विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन शेष
आपको बता दें सीजी में भी विधानसभा चुनाव 2023 (CG Election 2023) इस साल नवंबर तक होने का अनुमान है। ऐसे में पार्टियों की दरबदली जारी है। बीते दिनों कमल पटेल द्वारा देह व्यापार के आरोपी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। बीजेपी द्वारा न्यू ज्वाइनिंग कमेटी बनाई गई थी। जिसमें कहा गया था कि बीजेपी (BJP) में बागी और आपराधिक प्रवृत्ति के नेताओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके बाद उसी दिन रात में कमल पटेल द्वारा रामकृष्ण को शामिल किया गया था।
CG Election 2023, Big blow to BJP in Raigarh MP’s home constituency, 100 retired teachers joined Congress, hindi news, jashpur news, raigar news, cg hindi news