/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Election-News-Arvind-Arvind-Netam.jpg)
CG Election 2023: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी समाज के नेतृत्व में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी का नाम चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। अब आयोग से सहमति का इंतजार है।
हमर राज पार्टी
उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले नई राजनैतिक पार्टी का नाम "हमर राज पार्टी'' बताया है। अरविंद नेताम यह भी कहा कि बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत जारी है। चुनाव को लेकर नेताम के इस ऐलान से राजनीतिक गलियारों में हलचल है।
प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर कांकेर में ली गई प्रेस कांफ्रेंस में अरविन्द नेताम ने बताया कि, उन्होंने कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी नीति से परेशान होकर इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि अब आदिवासी समाज स्वंय राजनीतिक मैदान में अपने हक की लड़ाई लड़ने उतरेगा।
अरविंद नेताम ने बताया कि चुनाव में आदिवासी वर्ग के लिए जो 29 सीट आरक्षित है इन सभी में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसके साथ ही करीब 20 सीट ऐसे भी हैं जहां 20 से 80 हजार तक आदिवासी वोटर हैं। इस बीच यदि कोई दूसरा समाज आदिवासी समाज के साथ आकर चुनाव लड़ता है तो आदिवासी समाज उनका पूरा साथ देगा और पार्टी से उन्हें टिकट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बीएसपी टाउन शिप को बड़ी सौगात, हाफ बिजली बिल योजना का मिलेगा लाभ
MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज कराएंगी BJP, CM ने कहा कांग्रेसियों में लट्ठम-लट्ठ
Raghav Chadha: ‘आप’ के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें