Advertisment

CG Election 2023: अंतागढ़ में बंगाली समुदाय किंगमेकर, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?

छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव है। अंतागढ़ सीट पर गोंड समाज का दबदबा है। लेकिन बंगाली समाज हार-जीत का फैसला करती है।

author-image
Bansal news
CG Election 2023: अंतागढ़ में बंगाली समुदाय किंगमेकर, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?

CG Election 2023: अंतागढ़। छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव है। बंसल न्‍यूज प्रत्‍येक विधानसभा सीट पर चुनावी मुद्दों से लेकर हार जीत का फैसला करने वालों की जानकारी दे रहा है।

Advertisment

इस सीरीज में हम कांकोर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जहां गोंड समाज का दबदबा होने के बाद भी बंगाली समाज हार-जीत का फैसला करती है।

ये हैं चुनावी मुद्दे

नक्सल प्रभावित विधनसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि अंतागढ़ आज भी विकास की गति से अछूता रह गया है। सड़क, पुल पुलिया के अभाव में ग्रामीण आज भी मोहताज हैं।

लोगों का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले स्कूलों-आश्रमों की स्थिति दयनीय होगई है। टपकते छतों के नीचे बैठकर स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर हैं।

Advertisment

ग्रामीण लगातार अंतागढ़-नारायणपुर होइवे का चौड़ीकरण कराने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से भारी भरकम वाहन गुजरते हैं। वहीं लोगों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पढ़ता है।

अंतागढ़ सीट पर जातीय समीकरण

नक्सल प्रभावित अंतागढ़ आदिवासी बाहुल्‍य विधानसभा सीट है। यहां 50 प्रतिशत वोटर गोंड समाज के हैं। वहीं ओबीसी समुदाय के 20 प्रतिशत वोटर हैं। इसके अलावा बंगाली समुदाय के वोटर यहां हार जीत का फैसला करते हैं।

अंतागढ़ में 2018 से कांग्रेस का कब्‍जा

विधायक अनूप नाग ने पहली बार 2018 में कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ा और 57061 वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे। उन्‍होने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के विक्रम उसेंडी को 13414  वोटों के अंतर से हराया था।

Advertisment

15 लाख वोटर तय करेंगे अपना नेता

विधानसभा चुनाव 2018 के अनुसार अंतागढ़ सीट पर 159630 वोटर हैं। जो विधानसभा चुनाव 2023 में अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-81005 और महिला मतदाता-78617 व थर्ड जेंडर मतदाता-08 शामिल हैं।

 ये भी पढ़ें:

CG Election 2023 के दिग्‍गज, जानिए नंदकुमार साय से जुड़ी खास बातें

CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्‍या हैं चुनावी मुद्दे?

CG Election 2023: अंबिकापुर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018 

CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां

Advertisment

CG Election 2023: कौन हैं टीएस सिंहदेव, यूपी में जन्‍म,मप्र में पढ़ाई और छग सियासत में दबदबा

Chhattisgarh Election 2023, Antagarh Assembly, Election issues, MLA Anoop Nag, Chhattisgarh News, Vidhansabha Election, CG News

chhattisgarh news CG news Chhattisgarh Election 2023 Election Issues Antagarh Assembly MLA Anoop Nag Vidhansabha Election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें