रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तस्वीर को साफ कर दिया है। रविवार देर रात कांग्रेस ने अपने शेष सात प्रत्याशियों के नामों को ऐलाने करते कुए प्रदेश की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
22 विधायकों के कटे टिकट
बता दें कि कांग्रेस ने तीन सूचीयों के माध्यम से प्रदेस की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित किया है। जिसमे कुल 71 विधायकों में से 22 विधायकों के टिकट काटे गये।
पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट कटे गए, वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों टिकट काटे। इसके अलावा रविवार देर रात जारी की गई तीसरी लिस्ट में 4 विधायकों के टिकट कटे गए है।
इन महिलाओं को दिया मौका
बता दें कि कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में से 18 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है।
प्रतापपुर – राजकुमारी मरावी
लैलूंगा – विद्यावती सिदार
सारंगढ़ – उत्तरी जांगड़े
पाली-तानाखार – दुलेश्वरी सिदार
तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह
पामगढ़ – शेषराज हरवंस
बिलाईगढ़ – कविता प्राण लहरे
धरसींवा – छाया वर्मा
कुरूद – तारिणी चंद्राकर
संजारी बालोद – संगीता सिंह
डोंडीलौहारा – अनिला भेड़िया
खैरागढ़ – यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ – हर्षिता स्वामी बघेल
भानुप्रतापपुर – सावित्री मांडवी
बैकुंठपुर – अंबिका सिहंदेव
सरायपाली – चतुरी नंद
महासमुंद – डॉ. रश्मि चंद्राकर
सिहावा – अंबिका मरकाम
इस दिन होगा मतदान
बता दें कि प्रदेश में दो चराणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके पहले चरण के लिए नामांकन प्रकिया समाप्त हो गई है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया शुरु हो गई।
पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है, वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। साथ ही 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Congress Candidate, Congress Female Candidate, Chhattisgarh Politics,CG Congress three lists Analysis, छत्तीसगढ़चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ राजनीति