Advertisment

CG Election 2023: रायपुर की चार सीटों से कांग्रेस के 84 उम्मीदवारों ने की दावेदारी, पीसीसी कमेटी करेगी विचार

कांग्रेस ने 22 अगस्त तक उम्मीदवारों से आवेदन मांगें थे। वहीं रायपुर की चार सीटों से कांग्रेस के 84 दावेदारों के नाम सामने आए हैं।

author-image
Bansal news
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी,

रायपुर | CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकों देखते हुए कांग्रेस ने 22 अगस्त तक उम्मीदवारों से आवेदन मांगें थे। वहीं रायपुर की चार सीटों से कांग्रेस के 84 दावेदारों के नाम सामने आए।

Advertisment

सबसे अधिक रायपुर दक्षिण सीट से आए आवेदन

रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के सबसे अधिक 35 दावेदारों ने उम्‍मीदवारी के लिए आवेदन किए हैं। वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से 26, रायपुर पश्चिम से 14 और रायपुर ग्रामीण से सबसे कम 9 दावेदारों के आवेदन किया है।

नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी

हाल ही में भाजपा से कांग्रेस मे आए CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। नंदकुमार साय ने लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। डॉ. नंद कुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

आवेदन की प्रक्रिया के बाद ब्लॉक स्तर पर गठित कमिटी कुल आवेदनों में से पांच दावेदारों की अनुशंसा करेगी। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

Advertisment

आवेदक के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी इनमें से तीन दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित करेगी।वही अंतिम चरण में अनुशंसा सूची पर पीसीसी विचार करेगी।

23 अगस्त से शुरू होगा बैठकों का सिलसिला

कांग्रेस 23 अगस्त से बैठकों का सिलसिला शुरू करेंगी। वहीं कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 4 और 5 सितंबर को राजधानी रायपुर में की जाएगी। साथ ही 6 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

बैठक के बाद जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची

बता दें कि बैठक के बाद की कांग्रेस विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में 25 से 30 उम्मीदवारों कें नाम सामने आ सकते है, जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हो सकते है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  

CG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी

CG Elections 2023: नंद कुमार साय ने बताया कांग्रेस का भविष्य, चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात

CG Election 2023: सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास बीजेपी में हुए शामिल

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, पहलवानों की प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन

Advertisment

CG Election 2023: कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव

CG Election 2023, Congress, CG Election, four seats of Raipur, 84 Candidate, PCC committee,  Raipur News

Congress CG Election cg election 2023 84 Candidate four seats of Raipur PCC committee Raipur New
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें