Advertisment

CG Election 2023: दूसरे चरण में 253 उम्मीदवार करोड़पति, सूची में टी.एस. सिंहदेव सबसे ऊपर

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 953 उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

author-image
Bansal news
CG Elections 2023: 58 कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल, 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 953 उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव 447 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव ने अपनी संपत्ति पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी।

Advertisment

दूसरे चरण में कुल 958 उम्मीदवार

‘छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच’ और ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दूसरे चरण में कुल 958 उम्मीदवार हैं लेकिन उन्होंने पांच उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं किया है, क्योंकि उनके हलफनामे या तो खराब तरीके से स्कैन किए गए हैं या पूरे हलफनामे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए थे।

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति दो करोड़ रुपये है।

कांग्रेस के 60 उम्मीदवार करोड़पति

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख दलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 60 (86 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के 70 उम्मीदवारों में से 57 (81 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Advertisment

वहीं, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 उम्मीदवारों में से 26 (42 फीसदी) तथा आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 19 (43 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीट पर पहले चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ तथा 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।

टी.एस. सिंहदेव सूची में सबसे ऊपर

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवार सत्ताधारी दल कांग्रेस से हैं। सरगुजा राजपरिवार के वंशज टी.एस. सिंहदेव अपनी पारंपरिक सीट अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं और वह 447 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं।

उनके बाद मनेंद्रगढ़ सीट से रमेश सिंह (73 करोड़ रुपये से अधिक) तथा राजिम सीट से उम्मीदवार अमितेश शुक्ला (48 करोड़ रुपये से अधिक) हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव ने अपनी संपत्ति पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी।

Advertisment

खड्गराज सिंह सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में 223 उम्मीदवारों में से कवर्धा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड्गराज सिंह सबसे अधिक (40 करोड़) संपत्ति वाले उम्मीदवार थे। दूसरे चरण में सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार मुंगेली (एससी) सीट से राष्ट्रीय युवा पार्टी के उम्मीदवार राजरत्न उइके (500 रुपये), रायगढ़ से आजाद जनता पार्टी के कांति साहू (1,000 रुपये) और बेलतरा से निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश कुमार चंद्राकर (1,500 रुपये) हैं।

ये है उम्मीदवारों ने शैक्षणिक योग्यता

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 499 (52 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 405 (42 फीसदी) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। वहीं, 21 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं तथा 19 उम्मीदवार साक्षर हैं।

छह उम्मीदवार पढ़े-लिखे नहीं हैं। इसमें कहा गया है कि तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे चरण में 130 (14 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं, जिनमें कांग्रेस से 15 और भाजपा से 12 शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Dhanteras 2023: धनतेरस आज, ये है वाहन खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त

Dhanteras Jhadu Pooja: आज राज पंचक में इस मुहूर्त में खरीदें झाड़ू, लक्ष्मी-कुबेर होंगे प्रसन्न, जानें झाड़ू पूजा विधि

Nov School Holiday 2023: बच्चों की बल्ले-बल्ले, आज से दस दिन तक स्कूल बंद

Diwali 2023: भारत ही नहीं इन 5 देशों में भी होती है दिवाली की धूम, जानें कौन से हैं वो देश

IRCTC VIKALP Scheme: त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा है ट्रेन टिकट, ये ऑप्शन करें ट्राई, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन

Diwali Special Recipe:  दिवाली की तैयारियों में बिजी हैं, तो झटपट से बनाएं दही वड़ा, ये रही बनाने की विधि

Aaj ka Rashifal: इस राशि के लिए नए कार्यों और नए संबंधों की शुरुआत के लिए दिन शुभ है, जानें अपना राशिफल

CG Election 2023, Chhattisgarh Election 2023, TS SinghDev, CG Politics, CG News, सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, टीएस सिंहदेव, सीजी राजनीति, सीजी समाचार

CG news TS Singhdev CG Politics Chhattisgarh Election 2023 cg election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें