Advertisment

CG News: एकलव्य विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी आयोजित, एग्जाम के लिए बनाए गए 151 परीक्षा केंद्र

CG Eklavya Vidyalaya Entrance Exam: छत्तीसगढ़ में एकलव्य विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी आयोजित, एग्जाम के लिए बनाए गए 151 परीक्षा केंद्र

author-image
Harsh Verma
CG Eklavya Vidyalaya Entrance Exam

CG Eklavya Vidyalaya Entrance Exam: छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा।

Advertisment

यह परीक्षा राज्य के 26 जिलों में स्थित 151 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 42,000 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस संबंध में आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सुविधाओं और मॉनिटरिंग की व्यवस्था

[caption id="" align="alignnone" width="524"]publive-image अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा[/caption]

परीक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

Advertisment

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट सही ढंग से भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

प्रदेश में एकलव्य विद्यालयों की स्थिति

Eklavya School: बजट जारी होने के बाद से चर्चा में हैं एकलव्य स्कूल, जानिए  इनके बारे में सबकुछ - what is eklavya school fm nirmala sitharaman budget  2023 24 highlights eklavya model

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 10 कन्या, 6 बालक और 59 संयुक्त विद्यालय शामिल हैं।

इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा में 60 सीटों के अनुसार 420 छात्रों को प्रवेश देने की व्यवस्था है। शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 25,860 सीटें स्वीकृत थीं, जिनमें से 25,074 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

Advertisment
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता

एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी सफलता दर्ज कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 में इन विद्यालयों के 3 विद्यार्थियों ने जेईई और 5 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

एकलव्य विद्यालयों का उद्देश्य

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा संचालित किए जाते हैं।

ये विद्यालय शत-प्रतिशत सहायता प्राप्त हैं और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई: हाथियों की मौत पर लगी पीआईएल पर सुनवाई, छत्‍तीसगढ़ में शिकार और तस्‍करी का बढ़ा खतरा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें