CG Education News: छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है. अब प्रदेश के विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकेंगे. छात्र अपने करियर स्कोप को डायवर्सिफाई कर सकेंगे. जी हां, बिलासपुर के पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ( Pt. Sunderlal Sharma Open University) ऐसा ही कार्यक्रम लेकर आ रहा है.
विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तरीय कार्यक्रम पेश करने जा रहा है. जिसमें आगामी स्तर से छात्र-छात्राएं एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ टाई-अप किया है.
पहली डिग्री भारतीय और दूसरी विदेशी होगी
यूनिवर्सिटी के कुलपति बंश गोपाल सिंह के अनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर “युगल डिग्री’, “संयुक्त डिग्री” और “दोहरी डिग्री’ कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ( Pt. Sunderlal Sharma Open University) प्रदेश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जिसे यह प्रतिष्ठित अवसर प्राप्त हुआ है.
इसके तहत अब छात्र एक ही समय में दो डिग्री ले सकेंगे. इसमें पहली डिग्री भारतीय और दूसरी विदेशी होगी. इसका फायदा यह होगा कि बच्चों को फॉरेन यूनिवर्सिटीज से डिग्री हासिल करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
छात्रों की परेशानी को देखते हुए लिया जा रहा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ( Pt. Sunderlal Sharma Open University) ऐसे यूनिवर्सिटीज से टाई-अप करेगा, जिससे बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. अभी पं. सुन्दर लाल शर्मा यूनिवर्सिटी में साल के 10 दिन क्लासेस अटेंड करना आवश्यक है.
इसी तरह अगर विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी यही बाध्यता रही तो छात्र-छात्राओं को काफी महंगे खर्च उठाने पड़ सकते हैं. इसके लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर टाई-अप का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों की खैर नहीं: साय सरकार ने RTE को लेकर दिखाई ये सख्ती