Advertisment

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के घर ED की रेड: भूपेश बघेल बोले- आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ईडी को भेजा गया

Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड, बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, जानें क्या है मामला?

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh ED Raid

Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह अचानक उथल-पुथल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के रायपुर स्थित पदुम नगर निवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) के सिलसिले में की गई है।

Advertisment

ईडी की यह टीम सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची, जिसमें 12 अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। टीम ने भूपेश बघेल के निवास की तलाशी ली और जांच शुरू की।

भारी पुलिस बल तैनात

[caption id="attachment_860275" align="alignnone" width="547"]publive-image पुलिस ने मुख्य गेट पर की बैरिकेडिंग[/caption]

जैसे ही ईडी की कार्रवाई की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में भूपेश बघेल के घर पहुंचने लगे। चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा जैसे कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रायपुर जिला पुलिस ने तत्काल निवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Advertisment

बता दें कि आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का जन्मदिन है। सुबह से ही उनके निवास में पारिवारिक आयोजन की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन ईडी की दबिश ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया।

publive-image

सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया, केंद्र पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है." उन्होंने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1946018442081087636

वहीं भूपेश बघेल ने विधानसभा जाते वक्त कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मोदी और शाह ने मेरे बेटे के जन्मदिन पर अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।

Advertisment

मामला क्या है?

शराब घोटाले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी के आरोप लगे हैं। ईडी पहले भी इस मामले में कई अधिकारियों, व्यवसायियों और नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। अब पूर्व मुख्यमंत्री के घर सीधे कार्रवाई को गंभीर माना जा रहा है।

बजट सत्र के दौरान भी ईडी ने मारा था छापा

भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, कहा- पूरा देश जानता है कि उनके कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए | RamRaj

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बजट सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी (ED) ने छापा मारा था। 11 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद बघेल ने कहा था कि टीम उनके निवास से 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई।

ED ने भूपेश बघेल के आवास सहित प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी की टीमें रायपुर, भिलाई सहित कई जिलों में एक साथ छापेमारी की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Congress District Prabhari: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिला प्रभारी नियुक्ति, शिव डहरिया रायपुर के प्रभारी,देखें लिस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें