Advertisment

ED Raid: रायपुर-दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापेमारी, कारोबारी विनय गर्ग के घर भी दबिश

CG ED Raid: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में ED ने आज सुबह से बड़ी कार्रवाई शुरू की। कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। टीम में 8-10 अधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG ED Raid

CG ED Raid

हाइलाइट्स

  • रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में ED की दबिश

  • विनय गर्ग समेत कई कारोबारी के घर रेड

  • कृषि कारोबारियों पर शिकंजा कसता ED

Advertisment

CG ED Raid: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid in Chhattisgarh) ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। रायपुर के शंकर नगर इलाके में कारोबारी विनय गर्ग के घर पर भी ED की टीम पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

8 से अधिक ठिकानों पर ED की दबिश

बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 8 से 10 अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ सशस्त्र बल (Armed Forces with ED Team) भी मौजूद हैं। राजधानी रायपुर में अकेले 8 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस घोटाले या मामले से जुड़ी है। आधिकारिक तौर पर ED ने अभी तक इस कार्रवाई का कारण उजागर नहीं किया है। सभी जिलों में दबिश की कार्रवाई लगातार जारी है।

Advertisment

रायपुर में 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

[caption id="attachment_888611" align="alignnone" width="1249"]CG ED Raid सुरक्षाबलों के साथ पहुंची ED की टीम[/caption]

रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। शंकर नगर चौपाटी के पास और महावीर नगर, अमलीडीह कॉलोनी के लॉ विष्टा सोसाइटी में कार्रवाई जारी है। राजधानी में कारोबारी विनय गर्ग के अलावा कृषि उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। सुरक्षाबलों के साथ पहुंची ED की टीम यहां घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है।

भिलाई में किशन दिनोदिया के घर छापेमारी

[caption id="attachment_888634" align="alignnone" width="1105"]CG ED Raid भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी घर पर कार्रवाई।[/caption]

Advertisment

वहीं भिलाई के शांति नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी में कारोबारी किशन दिनोदिया के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई-3 क्षेत्र में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर भी रेड की गई, जहां 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और बाहर CRPF की सुरक्षा टीम तैनात है।

बताया जा रहा है कि यह कंपनी कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी खंभे, सौर जल पंप और अन्य कृषि उपकरणों के कारोबार से जुड़ी है। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी बारिश, रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग में यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर में बेबीलॉन टावर में लगी भीषण आग: कांच टूटकर गिरे, रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को पुलिस-दमकल ने बचाया

Chhattisgarh Breaking News CG ED Raid ED Raid Chhattisgarh रायपुर ED छापेमारी दुर्ग भिलाई बिलासपुर रेड ED Vinay Garg ईडी की बड़ी कार्रवाई रायपुर Agriculture Business Raid CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें