/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kSHArRpo-CG-ED-Raid.webp)
CG ED Raid
हाइलाइट्स
रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में ED की दबिश
विनय गर्ग समेत कई कारोबारी के घर रेड
कृषि कारोबारियों पर शिकंजा कसता ED
CG ED Raid: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid in Chhattisgarh) ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। रायपुर के शंकर नगर इलाके में कारोबारी विनय गर्ग के घर पर भी ED की टीम पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
8 से अधिक ठिकानों पर ED की दबिश
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 8 से 10 अधिकारी शामिल हैं, जिनके साथ सशस्त्र बल (Armed Forces with ED Team) भी मौजूद हैं। राजधानी रायपुर में अकेले 8 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस घोटाले या मामले से जुड़ी है। आधिकारिक तौर पर ED ने अभी तक इस कार्रवाई का कारण उजागर नहीं किया है। सभी जिलों में दबिश की कार्रवाई लगातार जारी है।
रायपुर में 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
[caption id="attachment_888611" align="alignnone" width="1249"]
सुरक्षाबलों के साथ पहुंची ED की टीम[/caption]
रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। शंकर नगर चौपाटी के पास और महावीर नगर, अमलीडीह कॉलोनी के लॉ विष्टा सोसाइटी में कार्रवाई जारी है। राजधानी में कारोबारी विनय गर्ग के अलावा कृषि उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। सुरक्षाबलों के साथ पहुंची ED की टीम यहां घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है।
भिलाई में किशन दिनोदिया के घर छापेमारी
[caption id="attachment_888634" align="alignnone" width="1105"]
भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी घर पर कार्रवाई।[/caption]
वहीं भिलाई के शांति नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी में कारोबारी किशन दिनोदिया के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई-3 क्षेत्र में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर भी रेड की गई, जहां 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और बाहर CRPF की सुरक्षा टीम तैनात है।
बताया जा रहा है कि यह कंपनी कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी खंभे, सौर जल पंप और अन्य कृषि उपकरणों के कारोबार से जुड़ी है। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी बारिश, रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग में यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: रायपुर में बेबीलॉन टावर में लगी भीषण आग: कांच टूटकर गिरे, रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को पुलिस-दमकल ने बचाया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें