Advertisment

बिलासपुर-रायपुर में ED की रेड: कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी मीनाक्षी ट्रेडर्स में पहुंची टीम

Chhattisgarh Raipur-Bilaspur ED Raid Update: शुक्रवार सुबह टीम ने रहेजा, मीनाक्षी ट्रेडर्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। कस्टम मीलिंग और मनी लांड्रिंग से जोड़कर यह कार्रवाई बताई जा रही है।

author-image
BP Shrivastava
CG ED Raid

CG ED Raid

हाइलाइट्स

  • रायपुर-बिलासपुर में कस्टम मीलिंग और मनी लांड्रिंग केस में ED रेड
  • रहेजा, मीनाक्षी ट्रेडर्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई
  • ईडी ने कहा- वित्तीय और आय से अधिक संपत्तियों की जांच 
Advertisment

CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है। शुक्रवार सुबह टीम ने रहेजा, मीनाक्षी ट्रेडर्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। कस्टम मीलिंग और मनी लांड्रिंग से जोड़कर यह कार्रवाई बताई जा रही है।

रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस में छापा मारा। टीम सुबह से ही रहेजा के ठिकानों पर मौजूद है और दस्तावेज, फाइलों समेत अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971476470435561827

वहीं, बिलासपुर के मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर में स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर ED पहुंची है। कहा जा रहा है कि सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी रहे हैं।

Advertisment

इसमें लगभग आधा दर्जन अधिकारी शामिल होने की जानकारी मिली है, जो निवास और व्यावसायिक ठिकानों से दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं।

[caption id="attachment_902571" align="alignnone" width="976"]publive-image ईडी टीम ने रहेजा, मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।[/caption]

कोयला घोटाले से जुड़ा मामला

जानकारों का कहना है कि ED की टीम प्रदेश में कोयला घोटाले के साथ ही शराब घोटाले पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस छापेमारी को वित्तीय लेन-देन और संभावित कोयला कारोबार से जुड़ी गड़बड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, ED ने इस कार्रवाई की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है।

Advertisment

दो गाड़ियों में आई ED की टीम

बिलासपुर में सुबह-सुबह दो गाड़ियों में आई ED की टीम क्रांति नगर पहुंची और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दोनों जगहों पर टीम पूरे रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है।

मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप कोयला, सीमेंट और छड़ का कारोबार

बताया जा रहा है कि मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप का कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और ट्रेडिंग का कारोबार है। हालांकि, ED की कार्रवाई किस गड़बड़ी के चलते हो रही है, ये अभी तक साफ नहीं है।

लेकिन जिस तरह से कोयला, शराब और मनी लॉड्रिंग के मामलों में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं, ऐसा माना जा रहा है कि ED को कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। ED की यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग से संबंधित हो सकती है। फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है। ED के अधिकारी ग्रुप से जुड़े व्यापारियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Advertisment

ED टीम ने यह बताया

ED की टीम ने बताया है कि पूरे मामले में वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है। साथ ही, जांच के दौरान आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Protest Regulations: धरना-प्रदर्शन पर सख्ती,अब नगर निगम से लेनी होगी अनुमति, 4 विभागों से एनओसी अनिवार्य

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

CG PWD Transfers: छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग में 7 चीफ इंजीनियर्स के तबादले, रात्रे को बिलासपुर भेजा, देखें पूरी लिस्ट

CG PWD Transfer List

CG PWD Transfer List: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग में 7 चीफ इंजीनियर्स के ट्रांसफर (CG PWD Transfer) कर दिए गए हैं। मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में वास्तुविद, डिजाइन एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के मुख्य अभियंता आरके रात्रे को बिलासपुर परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

coal scam CG ED Raid cg coal scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें