Advertisment

CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ED रेड, कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच तेज, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही 4 सदस्यीय टीम

CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ED ने कस्टम मिलिंग स्कैम को लेकर छापेमारी की। भिलाई में 4 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे दस्तावेज जब्त किए।

author-image
Shashank Kumar
CG ED Raid

CG ED Raid

हाइलाइट्स 

  • 10 जिलों में ED की छापेमारी

  • भिलाई में सुबह से दबिश जारी

  • 140 करोड़ से ज्यादा का स्कैम

Advertisment

CG ED Raid:  छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम (Custom Milling Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरूवार सुबह प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई। इसी कड़ी में भिलाई के हुडको क्षेत्र में ईडी की चार सदस्यीय टीम ने दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह 6 बजे ही भिलाई पहुंच गई थी। टीम ने यहां दस्तावेजों की जांच शुरू की और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी हुई है।

140 करोड़ से ज्यादा का स्कैम

इस पूरे मामले को लेकर अब तक की जांच में 140 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला (Scam of 140 Crores) सामने आ चुका है। ईडी को संदेह है कि मिलिंग में अनियमितताओं के जरिए सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया।

Advertisment

इस घोटाले में ईडी पहले ही पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja) और कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार कर चुकी है। अब जांच एजेंसी इससे जुड़े और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   NHM Worker Dismissed: स्वास्थ्य सचिव ने काम पर नहीं लौटे कर्मियों को निकालने के दिए निर्देश, 800+ NHM कर्मी बर्खास्त ! 

ये भी पढ़ें :  CG Mausam Update: प्रदेश में घटेगी बारिश की तीव्रता, रायपुर में गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना, जानें आपके इलाके का हाल 

Advertisment
Chhattisgarh ED Raid Anwar Dhebar Scam ED Raid Chhattisgarh Custom Milling Scam Bhilai ED Raid Anil Tuteja Arrest 140 Crore Scam Chhattisgarh Custom Milling Scam Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें