Advertisment

CG में बढ़ेगा ईको-पर्यटन: गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का होगा गठन, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, जानें कैबिनेट फैसले

CM Vishnudeo Sai Cabinet Decision: छत्‍तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज मुख्‍यमंत्री निवास स्थित कार्यालय पर कैबिनेट की बैठक ली है।

author-image
Aman jain
CG में बढ़ेगा ईको-पर्यटन: गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का होगा गठन, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, जानें कैबिनेट फैसले

CM Vishnudeo Sai Cabinet Decision: छत्‍तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज मुख्‍यमंत्री निवास स्थित कार्यालय पर कैबिनेट की बैठक ली है।

Advertisment

इस बैठक में आम जन को ध्‍यान में रखते हुए अहम फैसले लिए गए हैं। विभागों के मंत्रियों ने सीएम साय से अपने अपने विभाग की बातों और समस्‍याओं पर बात-चीत की।

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक में गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का फैसला लिया गया है। टाइगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा।

इसी के साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसॉर्ट संचालन के साथ ही रोजगार मिलेंगे।

Advertisment

आस-पास के प्रदेशों से आने वाले लोगों की वजह से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821126385152262511

इसके लिए लगेगा ज्‍यादा बजट

टाइगर रिजर्व में काम करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर अथॉरिटी से ज्‍यादा बजट लेना होगा।

इस टाइगर रिजर्व के शुरू होने के बाद से ही क्षेत्र के गांवों में आजीविका के नए-नए साधनों का (CM Vishnudeo Sai Cabinet Decision) विकास होगा और नए-नए कार्य किए जा सकेंगे।

Advertisment

बनेगा राज्‍य का चौथा टाइगर रिजर्व

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा। 2829.387 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला ये राज्‍य का चौथा टाइगर रिजर्व बनेगा।

इस टाइगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा। इसके बनने के बाद आस-पास के लोगों रोजगार के कई अवसर प्राप्‍त होंगे।

बाघों का होगा संरक्षण लोगों को मिलेगा रोजगार

सरकार के लिए फैसले को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट एक्‍सपर्ट ने बताया है कि हम निर्णय का स्वागत करते हैं।

Advertisment

हाई कोर्ट की ओर से हमारी याचिका पर 15 जुलाई 24 सुनवाई में सरकार को अंतिम अवसर देते हुए 4 हफ्ते में निर्णय लेने को कहा था टाइगर रिजर्व के बनने से न केवल बाघों का संरक्षण होगा बल्कि स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-  Sai Cabinet Baithak: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आज, कर्मचारियों के DA और किसानों के लिए आ सकते हैं बड़े फैसले!

Advertisment
चैनल से जुड़ें