Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात एक हमलावर ने चाकू से छह बार हमला किया था। हमलावर सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था और उन पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया था। इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया
आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है। वहीं प्रदेश के सीएम साय ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और बताया कि दुर्ग RPF ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे लेने के लिए जल्द ही मुंबई पुलिस दुर्ग आएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इन जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए: SAS के कई अधिकारियों का हुआ था तबादला, अब सूची में किया गया संशोधन
दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार
इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई, और एक पुलिस टीम रात 8 बजे तक आरोपी को लेने के लिए रवाना हो गई। आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा।
RPF सूत्रों बताया कि संदिग्ध आरोपी आकाश सलमान खान का फैन है। पूछताछ में आकाश ने कहा कि वह न करीना, न सैफ बल्कि सलमान का फैन है। आरोपी आकाश कनोजिया मुंबई से बिलासपुर जा रहा था।
मुंबई पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की तस्वीर की थी शेयर
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संदिग्ध आरोपी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें आरोपी के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र था।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राजेंद्र कोड़ोपे बताया गया है, जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ तहसील का निवासी है।
इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं और आरोपी की तलाश में जुट गईं। आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर: सरकार इन Farmers को देगी 10-10 हजार, इनको भी मिलेगी दस हजार की सहायता राशि
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले का खुला राज: पूर्व चेयरमैन ने पेपर लीक कर अपने भतीजों को दिए, CBI ने चार्जशीट में क्या बताया?