Advertisment

दुर्ग के पर्यावरण प्रेमी का केबीसी के मंच पर सम्मान: अमिताभ बच्चन ने रोम शंकर की पहल को सराहा, पढ़ें पूरी खबर

Rom Shankar Yadav KBC Honour: दुर्ग के पर्यावरण प्रेमी का केबीसी के मंच पर सम्मान, अमिताभ बच्चन ने रोम शंकर की पहल को सराहा, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Harsh Verma
Rom Shankar Yadav KBC Honour

Rom Shankar Yadav KBC Honour: सोनी टीवी (Sony TV) के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में 9 अक्टूबर की रात प्रसारित एपिसोड में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने छत्तीसगढ़ के रोम शंकर यादव (Rom Shankar Yadav) को सम्मानित किया। उन्हें “फोर्स फॉर गुड हीरोज” सम्मान से नवाजा गया।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने कहा कि “रोम शंकर यादव की सोच समाज के लिए प्रेरणादायक है। पेड़ लगाना और उनका नाम बच्चों के नाम पर रखना एक पवित्र परंपरा बन सकती है।” उन्होंने आगे कहा “जब भी हमारे परिवार में जन्मदिन मनाया जाएगा, हम एक पौधा जरूर लगाएंगे। मेरे बाबूजी भी ऐसा ही करते थे, वे हर नए स्थान पर पौधा लगाकर उस बच्चे के नाम से पहचान देते थे।”

यह भी पढ़ें: CG News: तीन दशकों तक नक्सली संगठन में रहे तीन बड़े माओवादी नेताओं ने किया आत्मसमर्पण, इस सरेंडर से हिला नक्सल मोर्चा

“जन्मदिन पर पौधा लगाओ” मुहिम से मिली राष्ट्रीय पहचान

दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम क्षेत्र के डूंडेरा गांव (Dundera Village, Durg) के रहने वाले रोम शंकर यादव पेशे से पत्रकार हैं। वे पिछले 27 वर्षों से “जन्मदिन पर पौधा लगाओ” (Plant a Tree on Birthday) मुहिम चला रहे हैं।

Advertisment

उनकी टीम “हितवा संगवारी” (Hitwa Sangwari) ने अब तक 6.5 लाख पौधे रोपित किए हैं और 2 लाख नए पौधे बीज छिड़काव से उगाए हैं। इस तरह उन्होंने कुल 8.5 लाख पेड़ों का हरा साम्राज्य (Green Empire) तैयार किया है।

स्वर्गीय गेंदलाल देशमुख से मिली प्रेरणा

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image अपनी बेटी के साथ KBC के सेट पर पहुंचे थे रोम शंकर यादव[/caption]

रोम शंकर यादव ने बताया कि उन्हें पर्यावरण प्रेम की प्रेरणा स्वर्गीय गेंदलाल देशमुख (Gendalal Deshmukh) से मिली। देशमुख ने बंजर भूमि को हरे-भरे जंगल में बदल दिया था।

Advertisment

यादव ने उनकी राह पर चलते हुए मरौदा डैम (Maroda Dam) और आसपास के इलाकों में वृक्षारोपण (Tree Plantation) का कार्य शुरू किया।

संघर्ष और विरोध के बावजूद जारी रखा पर्यावरण मिशन

[caption id="" align="alignnone" width="645"]publive-image पर्यावरण संरक्षण के लिए रोमशंकर को तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने किया था सम्मानित[/caption]

रोम शंकर यादव का सफर आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि कई बार विरोधियों ने पेड़ों को काटने की कोशिश की, धमकियां दीं और पुलिस तक बुलानी पड़ी।

Advertisment

लेकिन “हितवा संगवारी” संगठन (Hitwa Sangwari Organisation) के साथ उन्होंने डटकर मुकाबला किया। धीरे-धीरे विरोध करने वाले लोग भी उनके अभियान से जुड़ गए। वे कहते हैं “पेड़ ही अब मेरी पूजा हैं, और उनकी रक्षा मेरा धर्म है।” हर सुबह वे नर्सरी जाकर खुद गड्ढे खोदते हैं, पौधों को पानी देते हैं और जानवरों से बचाने के लिए बाड़ लगाते हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव

आज रोम शंकर यादव की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। अमिताभ बच्चन जैसे महानायक द्वारा सम्मानित किया जाना न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उनकी मुहिम अब एक आंदोलन बन चुकी है, हर जन्मदिन पर एक पौधा, हर जीवन में हरियाली की शपथ।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर HC ने 21 साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में क्लर्क को किया बरी: कहा- सिर्फ नोट मिलने से रिश्वत साबित नहीं होती

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें