CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए हैं। जिले की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस विभाग में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों (CG Police Transfer) और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस फेरबदल में कुल 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
ट्रांसफर ऑर्डर की जो लिस्ट जारी की गई है, उस लिस्ट में सभी कैटेगरी (CG Police Transfer) के पुलिस जवान हैं। इनमें 2 निरीक्षक (TI), 3 उप निरीक्षक (SI), 5 प्रधान आरक्षक (Head Constable), 40 आरक्षक (Constable) शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग थानों और विभागीय शाखाओं में भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: COVID-19 JN.1: बुजुर्ग और कम इम्यूनिटी वालों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत- AIIMS पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया
एक जगह पर लंबे समय से जमे थे अधिकारी
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह तबादला प्रक्रिया नियमित प्रशासनिक कार्यवाही का हिस्सा है। विभागीय संतुलन बनाए रखने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। कई पुलिसकर्मी 3 से 5 साल से एक ही स्थान पर डटे हुए थे, जिससे विभाग में निष्पक्षता और जवाबदेही पर सवाल उठने लगे थे।
देखें ट्रांसफर ऑर्डर की लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें: CG Bribe Audio Viral: खैरागढ़ अस्पताल में पीएम रिपोर्ट साफ रखने मांगी 10 हजार की घूस, ऑडियो वायरल
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇