Advertisment

दुर्ग पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी 6.60 करोड़ रुपए की नकदी: रायपुर से गुजरात ले जा रहे थे नोट, कोई दस्तावेज नहीं मिला

Durg Police Cash Seizure: दुर्ग पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी 6.60 करोड़ रुपए की नकदी, रायपुर से गुजरात ले जा रहे थे नोट, कोई दस्तावेज नहीं मिला

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Durg Police Cash Seizure: दुर्ग (Durg) पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद किए। यह रकम दो महाराष्ट्र (Maharashtra) पासिंग स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ियों से मिली। गाड़ियां रायपुर (Raipur) से गुजरात (Gujarat) जा रही थीं।

Advertisment

कुम्हारी थाना (Kumhari Police Station) क्षेत्र में पुलिस टीम ने जब गाड़ियों की जांच की तो उनमें बड़ी मात्रा में नोट मिले। गाड़ी में बैठे चारों व्यक्तियों से जब रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: कार्टून में भरकर कांग्रेस ऑफिस पहुंचता था करोड़ों कैश: सीजी शराब घोटाला में ED का खुलासा, सौम्या अफसरों को देती थी गाली

डीएसपी और टीआई मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो (DSP Alexander Kiro) और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे (TI Janak Kurre) मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने नकदी की गिनती करवाई और गाड़ी सवार चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

Advertisment

पुलिस का मानना है कि यह रकम हवाला (Hawala) कारोबार से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि इस तरह बड़ी रकम बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही थी।

गुजरात के रहने वाले हैं आरोपी

जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों व्यक्ति मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग ऊपर से मिले निर्देशों के मुताबिक रायपुर से नकदी लेकर गुजरात जाते थे और रास्ते में अलग-अलग जगह रकम को बांटते हुए आगे बढ़ते थे।

नकदी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलने की वजह से आशंका और गहरी हो गई है कि यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए विभिन्न जगहों पर खपाया जाना था।

Advertisment

आयकर विभाग भी जांच में उतरा

जैसे ही पुलिस ने इस बड़ी नकदी बरामदगी की जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department) को दी, टीम मौके पर पहुंच गई। दो गाड़ियों में आए आयकर अधिकारियों ने कुम्हारी थाने में पकड़े गए चारों व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी।

आयकर विभाग अब यह जांच कर रहा है कि यह रकम कहां से आई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। विभाग इस नकदी के स्त्रोत का पता लगाएगा और हवाला कारोबार की संभावना पर गहराई से पड़ताल करेगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल से रायपुर अब हर दिन सीधी फ्लाइट: इंडिगो के फैसले से यात्रियों को राहत, किराए में कमी की उम्मीद

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें