Advertisment

दुर्ग एसएसपी की सख्त कार्रवाई: ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाला आरक्षक बर्खास्त, दो अन्य पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Durg News: दुर्ग एसएसपी की सख्त कार्रवाई, ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाला आरक्षक बर्खास्त, दो अन्य पुलिसकर्मी लाइन अटैच

author-image
Harsh Verma
Durg News

Durg News: दुर्ग जिले में एसएसपी विजय अग्रवाल (Vijay Agarwal) ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए पुलिस विभाग में अनुशासन का संदेश दिया है। यातायात विभाग में पदस्थ आरक्षक अर्जुन दुबे (Arjun Dubey) को ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, सुपेला सब्जी मंडी क्षेत्र में दुबे लंबे समय से ट्रक और छोटे मालवाहक वाहनों से ₹200 से ₹2000 तक की अवैध वसूली कर रहा था। स्थानीय व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत एएसपी ऋचा मिश्रा (ASP Richa Mishra) को की थी।

बैंक ट्रांजेक्शन से खुला राज

[caption id="" align="alignnone" width="640"]publive-image एसएसपी विजय अग्रवाल[/caption]

जांच अधिकारी एएसपी (ग्रामीण) अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने मामले की जांच की। जांच में यह सामने आया कि अर्जुन दुबे ने ट्रांसपोर्टर दुर्गेश सिन्हा (Durgesh Sinha) से ₹5600 की राशि अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के खाते में ली थी। बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य दस्तावेजों के आधार पर आरोपों की पुष्टि हुई।

Advertisment

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया के दौरान आरोपी आरक्षक को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। पहले भी उसे ड्यूटी में लापरवाही के कारण वेतनवृद्धि रोकने का दंड दिया जा चुका था। अंततः पुलिस रेगुलेशन पैरा 221 (क) के तहत उसकी सेवा समाप्त कर दी गई।

दो अन्य पुलिसकर्मी लाइन अटैच

इसी बीच, एक और कार्रवाई में स्मृति नगर चौकी में पदस्थ एएसआई प्रमोद सिंह (ASI Pramod Singh) और आरक्षक रवि ठाकुर (Ravi Thakur) को फरियादियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में लाइन अटैच किया गया है। शिकायतें सीधे एसएसपी तक पहुंची थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों को रक्षित केंद्र (Reserve Center) में पदस्थ कर दिया गया है।

“कोई भी नहीं बख्शा जाएगा”

एसएसपी विजय अग्रवाल ने साफ कहा कि पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वालों और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य पुलिस की ईमानदार और जवाबदेह छवि बनाए रखना है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Advertisment

यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस विभाग के अंदर अनुशासन का संदेश दे रही है, बल्कि जनता के विश्वास को भी मजबूत कर रही है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग के पर्यावरण प्रेमी का केबीसी के मंच पर सम्मान: अमिताभ बच्चन ने रोम शंकर की पहल को सराहा, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें