Advertisment

Durg News: नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, दवा रिएक्शन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में दवा रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Shashank Kumar
Durg News

Durg News

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह दर्दनाक हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन (Drug Reaction) की वजह से हुआ। दोनों महिलाओं की मौत ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। फिलहाल, दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment

ऑपरेशन के दौरान झटके और अकड़न

पहला मामला दुर्ग के बजरंग नगर निवासी पूजा यादव (27) का है, जो शनिवार को नसबंदी कराने जिला अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन के दौरान उसे अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरा मामला किरण यादव (30) का है, जो सिकोला भाटा की रहने वाली थी। उसने उसी दिन सुबह सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जब उसकी नसबंदी की जा रही थी, तभी उसे भी झटके आने लगे और शाम तक उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि किरण पूरी तरह स्वस्थ थी, उसकी अचानक मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

[caption id="attachment_928670" align="alignnone" width="1110"]Durg News Durg News[/caption]

Advertisment

एक ही दिन हुई 9 सर्जरी, दो महिलाओं ने गंवाई जान

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मदर-चाइल्ड यूनिट में कुल 9 सर्जरी की गईं। इनमें पूजा की केवल नसबंदी थी, जबकि किरण की सिजेरियन के साथ नसबंदी की गई। दोनों मामलों में सर्जरी के बाद समान लक्षण देखने को मिले- शरीर में झटके, अकड़न और सांस लेने में तकलीफ।

कौन-सी दवाएं दी गई थीं मरीजों को

सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने बताया कि पूजा यादव को नसबंदी के दौरान बुपिवेकैन (3 एमएल), मिडान (1 एमजी) और रिंगर लैक्टेट (2 आरएल) दिया गया था। वहीं किरण यादव को बुपिवेकैन (2.2 एमएल), ऑक्सीटोसिन (10 आईयू), रिंगर लैक्टेट (2 आरएल) और डीएनएस (1 यूनिट) दी गई थी। डॉक्टरों का मानना है कि इन दवाओं में से किसी एक का रिएक्शन ही दोनों मौतों की वजह बन सकता है।

सैंपल भेजे गए लैब, जांच के बाद साफ होगी तस्वीर

घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी दवा सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। विभागीय अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज या मिक्सिंग में कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रतनपुर पहुंचे CM विष्णुदेव साय: कल्चुरि कलार समाज को सौगात, 100 बिस्तर अस्पताल और सामुदायिक भवन के लिए एक करोड़ की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, परिवारों में मातम

दो महिलाओं की मौत के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मृतक पूजा यादव के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि किरण यादव के घर उसका नवजात शिशु है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं, यह घटना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ये भी पढ़ें:  Gariyaband Police: गरियाबंद में पुलिस की बड़ी सफलता, 22 हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment
durg news Durg district hospital Chhattisgarh health news Chhattisgarh sterilization death drug reaction Chhattisgarh Durg hospital sterilization sterilization operation accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें