Advertisment

दुर्ग में दिनदहाड़े युवक का अपहरण : रास्ते में गाड़ी खराब होने पर भागकर बचाई जान, थाने पहुंच कर दर्ज कराई FIR

Durg Kidnapping Case: दुर्ग में पूर्व में लूट मामले में जेल जा चुके और कथित गौसेवक करण गुप्ता का दिनदहाड़े अपहरण, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर भागकर बचाई जान, थाने पहुंच कर दर्ज कराई FIR

author-image
Harsh Verma
Durg ABVP Leader Abduction

Durg Kidnapping Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब कथित गौसेवक और पूर्व में लूट के आरोपी करण गुप्ता (Karan Gupta) का अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया।

Advertisment

घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र (Purani Bhilai Police Station) की है, जहां करण अपने दोस्त अंशुल तिवारी (Anshul Tiwari) के साथ चाय पी रहा था। तभी एक काली थार (black Thar) गाड़ी वहां आकर रुकी और गौतम सोना (Gautam Sona) नामक युवक अपने चार साथियों के साथ उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर रायपुर की ओर ले गया।

एसपी कार्यालय में की गई शिकायत बनी अपहरण की वजह

करण गुप्ता ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दुर्ग एसपी कार्यालय में गौतम सोना के खिलाफ शिकायत (Durg Kidnapping Case) दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक गौतम, जो पहले ड्राइवर था, अब अचानक महंगी गाड़ी और रईसी लाइफस्टाइल में नजर आने लगा था।

करण को शक था कि गौतम अवैध कमाई में शामिल है। करण के अनुसार, इसी बात से नाराज होकर गौतम और उसके साथियों ने इस अपहरण की साजिश रची।

Advertisment

गाड़ी खराब होने पर भागा करण

गाड़ी रायपुर की ओर जा रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक खराब हो गई। इसी का फायदा उठाकर करण किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकला और अपने दोस्त अंशुल के साथ भिलाई-3 थाना (Bhilai-3 Police Station) पहुंचा। वहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए गौतम सोना और उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास

सूत्रों के अनुसार करण गुप्ता खुद भी पहले एक लूट के मामले में जेल जा चुका है। वहीं गौतम सोना से उसका पुराना विवाद भी सामने आ चुका है। यह घटना दो पूर्व परिचित युवकों की निजी रंजिश से उपजे टकराव की परिणति है, जो अब एक संगीन आपराधिक घटना (serious criminal case) बन चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में रेत माफियाओं की हिंसा के बाद सरकार की सख्ती: खनिज अधिकारी और टीआई निलंबित, 11 जून को हुआ था गोलीकांड

मामले को गंभीरता से ले रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक या छात्र संगठन से कोई भी संबंध क्यों न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल बारिश के चलते रद्द: रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स बने संयुक्त विजेता

chhattisgarh news Durg Kidnapping Case karan gupta kidnapped Purani Bhilai Police Station Gautam Sona serious criminal case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें