CG International Cricket Stadium: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रायपुर (Raipur) के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब दुर्ग (Durg) के पंडित रविशंकर स्टेडियम को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
बीसीसीआई (BCCI) से दिशा-निर्देश मिलते ही निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) की टीम ने पूरा खाका तैयार करना शुरू कर दिया है।
विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयासों से मिली स्वीकृति
दुर्ग के विधायक गजेन्द्र यादव (Gajendra Yadav) की पहल पर बीसीसीआई (BCCI) ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (Chhattisgarh Cricket Association) के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा।
इसके बाद जिला क्रीड़ांगन समिति ने पंडित रविशंकर स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई (BCCI) को देने की स्वीकृति दी। इस निर्णय से दुर्ग में खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और शहर को नई पहचान मिलेगी।
खेल के साथ रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से दुर्ग शहर में न सिर्फ क्रिकेट मैच होंगे बल्कि बड़ी संख्या में व्यापार और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। स्थानीय लोगों को खेल आयोजनों के दौरान काम मिलेगा, होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे दुर्ग का नाम देश के बड़े खेल शहरों में शुमार होगा।
मैदान का मौका मुआयना और योजना
विधायक गजेन्द्र यादव (Gajendra Yadav), कलेक्टर अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh) और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) के प्रतिनिधियों ने स्टेडियम स्थल का मौका मुआयना किया।
ड्राइंग के मुताबिक, मैदान के चारों ओर पार्किंग, इंडोर-आउटडोर खेल एरिया, हॉस्टल और प्रैक्टिस ग्राउंड भी बनाए जाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) की तकनीकी टीम ने पार्किंग, गेट, एप्रोच रोड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर पेपर वर्क को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
40 हजार दर्शक क्षमता और खेलगांव जैसी सुविधाएं
फिलहाल इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है, जिसे और बढ़ाया जाएगा। स्टेडियम परिसर में बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, प्रैक्टिस नेट, बीसीसीआई कार्यालय और खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था होगी।
राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर एसपी बंगला चौक तक का पूरा क्षेत्र खेलगांव की तरह विकसित किया जाएगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल माहौल मिल सके।
अगले 2 साल में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे
विधायक गजेन्द्र यादव (Gajendra Yadav) ने बताया कि अगले 2 साल के भीतर दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव होगा। इससे आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को भी अवसर मिलेगा और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी।
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दुर्ग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देने से प्रदेश के खेल नक्शे पर एक और नया ठिकाना जुड़ जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं को ना सिर्फ बेहतर खेल प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी मिलेगी।