Durg Bangladeshi Women Arrested: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg District) में पुलिस और एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं अपनी असली पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह रही थीं।
मोहन नगर थाना क्षेत्र (Mohan Nagar Police Station) के जयंती नगर इलाके में छिपकर रह रही इन महिलाओं के पास से पुलिस ने आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), वोटर आईडी (Voter ID) और बैंक पासबुक जैसे फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: केरल में मानसून ने 16 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा: जानें छत्तीसगढ़ में कब देगा दस्तक, किस शहर में होगी पहली बारिश?
फर्जी पहचान बनाकर रह रही थीं भारत में
पकड़ी गई महिलाओं में एक का नाम सपना शर्मा उर्फ सनाया नूर (Sapna Sharma alias Sanaya Noor) और दूसरी का नाम रानी पासवान उर्फ खुशबू बेगम (Rani Paswan alias Khushbu Begum) बताया गया है।
जांच में सामने आया है कि सनाया नूर मूल रूप से बांग्लादेश के जिला दिनाजपुर (Dinajpur District) के जोरहाट (Jorhat) की निवासी है और वह लगभग 15 साल पहले बिना वैध दस्तावेजों के भारत आई थी। उसने खुद को भारतीय सिद्ध करने के लिए एक अभय शर्मा नामक व्यक्ति को अपना पति बताकर 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।
इंटरनेट के जरिए बांग्लादेश से लगातार संपर्क में थी सनाया नूर
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सनाया नूर इंटरनेट के जरिए बांग्लादेश के कई मोबाइल नंबरों से लगातार संपर्क में थी। वहीं दूसरी महिला खुशबू बेगम भी लगभग 15 साल पहले भारत आई थी और उसने भी फर्जी पहचान बनाकर आधार कार्ड बनवाया था।
दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्पा सेंटर (Spa Centers) और कॉल सेंटर (Call Centers) में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम कर चुकी हैं। पुलिस को उनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
फॉरेन एक्ट और पासपोर्ट एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4), 319(2), 336(3) के अलावा फॉरेन एक्ट 1946 (Foreigners Act 1946) और पासपोर्ट एक्ट 1967 (Passport Act 1967) की धाराओं के तहत मोहन नगर थाने (Mohan Nagar Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और अब उन लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने उनके फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें: HC ने पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलसचिव की नियुक्ति को बताया अवैध, शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल