Advertisment

CG के सरकारी अस्पताल में मुर्गा पार्टी: दुर्ग में हॉस्पिटल बंद कर बनाया मुर्गा, डॉक्टर-स्टाफ चिकन खाते दिखे

Chhattisgarh Durg Government Hospital Chicken Party Video Goes Viral: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में स्टॉफ द्वारा मुर्गा पार्टी करने का मामला प्रकाश में आया है

author-image
BP Shrivastava
Durg Government Hospital Chicken Party

Durg Government Hospital Chicken Party: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में स्टॉफ द्वारा मुर्गा पार्टी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल का है। इस मामले को लेकर सीएमएचओ (CMHO) डॉ. मनोज दानी के कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

बेड के बगल में पकाया गया मुर्गा

publive-image

अस्पताल के वार्ड में जहां मरीजों का बेड होना चाहिए, मरीजों को उपचार होना चाहिए था, वहां मर्गा बन रहा था और बेड पर बैठकर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के कर्मचारी मुर्गा चावल खा रहे थे। यहां यह बात भी सामने आई की अस्पताल तो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलना चाहिए, लेकिन यहां का स्टाफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है।

वीडियो में यह भी

बताते हैं कि बुधवार को अस्पताल केवल 2 बजे तक खुला। इसके बाद वहां मुर्गा पार्टी शुरू हो गई। मरीज के बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर चिकन बनाया गया दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे। ये मुर्गा पार्टी कई घंटे तक चलती रही।

publive-image

वीडियो बन गया तो कहने लगे बाहर से चिकन आया था

दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक अस्पताल के स्टॉफ ने चिकन पार्टी का लुत्फ उठाया। जब वहां के स्टॉफ को यह पता चला कि उनकी पार्टी का वीडियो बन गया है तो वे बहानेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि पड़ोस में शादी थी, वहीं से चिकन आया था, जिसे खा रहे थे, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिकन और चावल वहीं मरीज के बेड के बगल से गैस चूल्हा रखकर बनाया गया।

Advertisment

पार्टी में ये डॉक्टर रहे मौजूद

कन्हारपुरी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, मेडिकल ऑफिसर धमधा, ऋचा मेश्राम बीपीएम धमधा, सतीश ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, जीएस उद्दे ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रूरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ गौठान में बंद 13 गायों की भूख-प्‍यास से मौत: दुर्ग में गायों को नहीं मिला चारा-पानी, 15 दिन में चली गई जान

CMHO बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मामले में जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि पीएचसी हो या सीएचसी, वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है। उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में सरपंच सस्‍पेंड: कोटमी सोनार गांव की महिला मुखिया और सचिव ने किया 25 लाख का गबन, पद से हटाया

durg hospital Durg Hospital Video Durg Hospital Chicken Party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें