Advertisment

CG: सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर ED-CBI की संयुक्त छापेमारी, दुर्ग में मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव एप केस में कार्रवाई जारी

CG Durg ED CBI Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ED-CBI की संयुक्त रेड। सहेली ज्वेलर्स पर शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच, IPS अभिषेक पल्लव के घर भी छापा।

author-image
Shashank Kumar
CG Durg ED CBI Raid

CG Durg ED CBI Raid

हाइलाइट्स 

  • दुर्ग में सहेली ज्वेलर्स पर ED-CBI की संयुक्त छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
  • महादेव बेटिंग एप केस में IPS अभिषेक पल्लव के निवास पर भी कार्रवाई
  • चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की पहली बड़ी रेड
Advertisment

CG Durg ED-CBI Raid: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के दुर्ग शहर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देश की दो बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसियों — प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid in Durg) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI Raid in Chhattisgarh) - ने नामचीन सर्राफा कारोबारी सहेली ज्वेलर्स (Saheli Jewellers Durg) के ठिकानों पर संयुक्त छापा मारा। यह छापा चर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Investigation) के तहत बताया जा रहा है।

शराब घोटाले के बाद मनी ट्रेल की जांच, दस्तावेजों की पड़ताल

सूत्रों के मुताबिक, सहेली ज्वेलर्स के मालिक से ईडी और सीबीआई की टीम ने मौके पर पूछताछ (CG Durg ED CBI Raid) शुरू कर दी है। उनके पास मौजूद लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के पीछे बड़ा उद्देश्य घोटाले की रकम के उपयोग और ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना बताया जा रहा है (Money Trail and Transaction Records)। स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई के दौरान मौके पर तैनात रही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

महादेव बेटिंग एप मामले में भी बड़ी कार्रवाई

इस बीच, एक और बड़ी खबर सामने आई है कि चर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप (Mahadev Betting App) से जुड़े मामले में आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव (IPS Abhishek Pallav) के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इस मामले में अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है (ED Raid on IPS Residence)। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, महादेव एप के पैसों के लेनदेन में किसी तरह का लिंक सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की पहली बड़ी रेड

यह छापेमारी (CG Durg ED CBI Raid) ऐसे वक्त पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel Arrested) को ईडी ने गिरफ्तार किया था। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह पहली बड़ी रेड मानी जा रही है, जिससे संकेत मिलते हैं कि ईडी अब इस केस में तेजी से आगे बढ़ रही है (ED Action Post Chaitanya Baghel Arrest)। राजनीतिक हलकों में भी इस कार्रवाई को लेकर सरगर्मी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Trains Cancelled: संबलपुर स्टेशन यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के कारण चार मेमू ट्रेनें 15 अगस्त तक रद्द

खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी

समाचार लिखे जाने तक ईडी और सीबीआई की टीम की कार्रवाई जारी है। सहेली ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर लोग जुटने लगे हैं और पूरे बाजार में इस रेड की चर्चा है। यह छापा छत्तीसगढ़ की राजनीति, प्रशासन और कारोबार के गठजोड़ को उजागर करने वाला एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG High Court: NH पर रील्स, सनरूफ सेल्फी और DJ पार्टी पर बिलासपुर हाईकोर्ट सख्त, कहा- सड़कें किसी की बपौती नहीं..

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
cg news today Cg breaking news today chhattisgarh liquor scam IPS Abhishek Pallav Breaking News Chhattisgarh Chaitanya Baghel Arrest ED Raid Chhattisgarh Chhattisgarh Durg ED CBI Raid Saheli Jewellers Mahadev App News Update CBI action in Durg Saheli Jewellers Raid Mahadev App ED News Money Laundering ED CBI News IPS Abhishek Pallav Mahadev ED CBI Raid in Durg Saheli Jewellers ED Raid Mahadev App Betting News ED CBI Joint Action Money Laundering Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें