Durg CMO Suspended: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक अहम प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। भिभौंरी नगर पंचायत (Nagar Panchayat Bhibhauri) के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) श्रीनिवास द्विवेदी (Shrinivas Dwivedi) को निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय (Directorate of Urban Administration & Development) द्वारा लिया गया।
विभागीय कार्यों में उदासीनता बनी निलंबन की वजह
श्रीनिवास द्विवेदी पर आरोप था कि वे विभागीय कार्यों के प्रति गंभीर नहीं थे और उन्होंने जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया। नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भिभौंरी नगर पंचायत में विकास कार्य ठप पड़े हैं और अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे।
इन शिकायतों के आधार पर नगरीय प्रशासन विभाग ने जांच कराई, जिसमें लापरवाही की पुष्टि होने पर निलंबन का आदेश जारी किया गया।
निलंबन के दौरान नई पदस्थापना
निलंबन की अवधि के दौरान श्रीनिवास द्विवेदी का मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग नियत किया गया है। इस दौरान वे न तो अपने मूल पद पर काम कर सकेंगे और न ही किसी अन्य कार्य में संलग्न रहेंगे जब तक विभाग से आगे का निर्देश नहीं आता।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को राहत: सोना साहू क्रमोन्नति मामले में शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट को दी भुगतान की जानकारी
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी मॉकड्रिल: बजेगा हवाई हमलों का सायरन, छा जाएगा अंधेरा, पहलगाम हमले के बाद हो रहा अभ्यास
देखें आदेश-