Advertisment

भिलाई में स्ट्रीट डॉग की मौत मामले में मैनेजर को जेल: HDFC बैंक के मैनेजर की कार से कुचल गया था डॉग, बाद में हो गई मौत

Chhattisgarh Durg Bhilai HDFC Bank Manager Street Dog Accident Video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक स्ट्रीट डॉग केा बैंक मैनेजर ने कार से कुचल दिया। डॉग को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी सामने आया है।

author-image
BP Shrivastava
Bhilai Dog Death

Bhilai Dog Death Video: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक स्ट्रीट डॉग केा बैंक मैनेजर ने कार से कुचल दिया। डॉग को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत पर जेल दिया है।

Advertisment

डॉग कार के पहिये में उलझकर घसिट गया

जानकारी के मुताबिक रविवार 24 नवंबर की शाम करीब 4:05 बजे जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर किनारे सो रहा था। इसी दौरान एक कार (सीजी 07 सीटी 3678 ) ने उसे कुचल (Bhilai Dog Death Video) दिया। कुत्ते को कुचलते हुए कार आगे निकल गई। बताते हैं इस दौरान कुत्ता कार के पहिये में उलझ गया, जिससे वह करीब 500 मीटर तक घसिटता रहा। लोगों का कहना है कि यदि कार चालक थोड़ी रहमत बरतता तो डॉग बच सकता था।

इलाज के दौरान कुत्ते की मौत

डॉग कार के अगले पहिए में फंस (Bhilai Dog Death Video) गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। फिर कुछ दूर आगे जाकर कार रोकी, कुत्ते को बाहर निकाला और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया। इसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे।

बैंक मैनेजर के खिलाफ FIR

सभी रहवासी कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। कुछ घंटों तक तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ (Bhilai Dog Death Video) दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत FIR दर्ज कर ली है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ राजभाषा दिवस आज: 28 नवंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है छत्‍तीसगढ़ी भाषा दिवस, जानें इसके पीछे की वजह

एसपी के निर्देश पर आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत मामले (Bhilai Dog Death Video) में कार्रवाई करने के लिए स्मृति नगर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया। फिर HDFC बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: जगदलपुर में आगजनी की घटना: आड़ावाल हाईवे पर मकान में लगी भीषण आग, तीन दमकल आग पर काबू करने कर रही प्रयास

Advertisment
chhattisgarh news Bhilai Dog Death Bhilai Dog Death Video Bank Manager Car Accident
Advertisment
चैनल से जुड़ें