Advertisment

CG के इस जिले के लोगों को होगी परेशानी: इतने दिन नहीं आएगी पीने का पानी, जानें क्‍या है वजह; कब खत्‍म होगा शटडाउन

Chhattisgarh Water News: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई वासियों के लिए एक जरूरी खबर है। आपको आने वाले दो दिन, यानी 29 और 30 सितंबर (रविवार और सोमवार) को

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Water News

Chhattisgarh Water News

Chhattisgarh Water News: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई वासियों के लिए एक जरूरी खबर है। आपको आने वाले दो दिन, यानी 29 और 30 सितंबर (रविवार और सोमवार) को भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस स्थिति से बचने के लिए निवासियों को सलाह दी गई है कि वे शनिवार को ही अधिक मात्रा में पानी जमा कर लें, ताकि उन्हें पानी की कमी का सामना न करना पड़े।

Advertisment

क्‍या है इसका कारण

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से रॉ-वाटर लिया जाता है। हाल ही में रॉ-वाटर की पाइपलाइन जो पटेल चौराहे के पास बीएसएनएल कार्यालय के सामने स्थित है। इसमें लीकेज हो गया है, जिसके कारण पानी का रिसाव (Chhattisgarh drinking water news) हो रहा है।

इस लीकेज को ठीक करने के लिए 28 सितंबर को मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि इस काम के पूरा होने की संभावना 29 सितंबर की देर रात है। मरम्मत कार्य के दौरान, 29 और 30 सितंबर को नगर पालिक निगम भिलाई और नगर पालिक निगम रिसाली में जल प्रदाय पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें- Sukma Naxal News: नक्सलियों ने धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी का था शक, इलाके में फैली दहशत

Advertisment

लीकेज ठीक होने के बाद आएगा पानी

आपको बता दें कि जैसे ही लीकेज की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पेयजल आपूर्ति पहले की तहर चालू कर दी जाएगी। इस स्थिति से निपटने (Chhattisgarh drinking water news) के लिए निवासियों को पानी की पर्याप्त मात्रा जमा करने की सलाह दी गई है, ताकि वे इन दो दिनों में पानी की कमी का सामना न करें।

निगम रिसाली ने किया अल्टीमेटम जारी

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 सितंबर को जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। इन दो दिनों के दौरान नगर पालिक निगम भिलाई और नगर पालिक निगम रिसाली के वार्डों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

लीकेज की मरम्मत के बाद, पेयजल आपूर्ति फिर से सामान्य रूप से चालू कर दी जाएगी, हालांकि सुधार कार्य के दौरान मेन पाइपलाइन में लीकेज के चलते लोगों को पीने के पानी के लिए असुविधा हो सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में खून की कमी से 5 लोगों की गई जान: मंत्री रामविचार के क्षेत्र की घटना, पंडो समाज के प्रमुख ने लिखा पत्र

raipur news chhattisgarh news CG news durg-bhilai news drinking water news Chhattisgarh drinking water news दो दिन नहीं आएगा पानी भिलाई और रिसाली में नही आएगा पानी पाइप लाइन में आया लीकेज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें