/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-Three-year-old-innocent-girl-who-went-to-watch-Durga-Puja-program-raped.jpg)
हाइलाइट्स
- दुर्ग में डीएसपी पर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप
- पीड़िता की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
- शादी का प्रलोभन देकर डीएसपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए
CG DSP Rape Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अजाक थाना (AJAK Thana) में पदस्थ डीएसपी (DSP) विनोद मिंज पर 21 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
युवती का कहना है कि डीएसपी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने 26 मार्च 2025 को एफआईआर (FIR) दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।
युवती के अनुसार, उसकी मुलाकात डीएसपी मिंज से 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच परिचय बढ़ा और डीएसपी ने शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने शादी की उम्मीद में डीएसपी पर भरोसा किया। आरोप है कि शादी का प्रलोभन देकर डीएसपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
[caption id="" align="alignnone" width="500"]
आरोपी डीएसपी (DSP) विनोद मिंज[/caption]
पहले से शादीशुदा हैं डीएसपी मिंज
पीड़िता ने यह भी बताया कि डीएसपी मिंज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। यह बात उनसे छिपाई गई थी। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो डीएसपी ने न केवल शादी से इनकार कर दिया बल्कि उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की। युवती का यह भी आरोप है कि डीएसपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 115(2), 296, 351(3), और 69 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामले ने पुलिस विभाग में मचाई हलचल
इस मामले ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में पूरी पारदर्शिता का आश्वासन दिया है। डीएसपी मिंज पर लगे आरोपों ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है और आम जनता में रोष फैल गया है।
इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और आरोपी डीएसपी के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें