CG Drugs Department Raid: छत्तीसगढ़ ड्रग्स विभाग ने रायपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की 50 अधिकारियों की टीम ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। इस दौरान 5 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसी के साथ ही 33 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर ड्रग्स विभाग (CG Drugs Department Raid) ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य एवं औषधि विभाग और रायपुर पुलिस की टीम ने रायपुर जिले के विभिन्न इलाकों के मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा। जांच के दौरान 4 मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय हो रहा था, इस पर संचालक पर कानूनी कार्रवाई की गई।
मेडिकल स्टोर्स पर मारा छापा
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक की थी। जिसमें निर्देश दिए थे। इसके बाद औषधि विभाग एवं रायपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त (CG Drugs Department Raid) कार्रवाई की। इस दौरान रायपुर जिले के माना, बिरगांव, खरोरा, हीरापुर, रायपुरा, संतोषी नगर, कबीरनगर, अवंतिविहार, टिकरापारा, लाभांडी, गुढियारी, शंकरनगर, चंगोराभाटा आदि जगहों पर चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Wether: चक्रवात फेंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, बारिश के आसार, कल से बदलेगा मौसम
मेडिकल स्टोर्स में मिल रही थी नारकोटिक्स दवाएं
टीम ने छापामार कार्रवाई में टेस्ट (CG Drugs Department Raid) परचेस किया। वहीं रायपुरा के जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्किपशन के नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री की जा रही थी। ड्रग्स विभाग ने कानूनी कार्रवाई की। इसी के साथ ही 4 दुकान दिनेश मेडिकल स्टोर्स, श्री मेडिकल स्टोर्स खरोरा, चंगोराभांटा, गुजरात मेडिकल स्टोर्स खरोरा और जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स रायपुरा से नारकोटिक्स दवाएं जब्त की है। जिनके बारे में खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड अभिलेख फर्म प्रस्तुत नहीं कर पाई।
छह महीने में ड्रग्स विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई
औषधि विभाग ने नशीली दवाओं की बिक्री (CG Drugs Department Raid) पर रोक लगाने पिछले 6 महीने में रायपुर जिले के 52 औषधि प्रतिष्ठानों को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है। वहीं 33 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। 5 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mahatari Vandan Yojana: आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त CM Vishnu deo Sai जारी करेंगे किश्त