Advertisment

CG Wildlife Smuggling: डोंगरगढ़ में हिरण के मांस की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों तक पहुंच सकती है जांच

CG Wildlife Smuggling: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में वन विभाग ने हिरण का शिकार कर मांस की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस वन्यजीव तस्करी (Wildlife Smuggling) नेटवर्क में कई रसूखदारों के शामिल होने की आशंका, जांच तेज।

author-image
BP Shrivastava
CG Wildlife Smuggling

CG Wildlife Smuggling

CG Wildlife Smuggling: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ डोंगरगढ़ ब्लॉक में वन्यजीव तस्करी (Wildlife Smuggling) का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। वन विभाग की टीम ने वन ग्राम खोलारघाट से हिरण का शिकार कर उसका मांस तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को दबोच लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध कारोबार में शहर के कुछ रसूखदार भी शामिल हैं।

Advertisment

आरोपी रंगे हाथों पकड़ाए

मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जे. डिनायल, नीलू फ्रांसिस, विशाल नंदेश्वर और विश्वनाथ है। बीती रात गुप्त सूचना पर वन विभाग ने आरोपियों का पीछा किया। इसी दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने हिरण का मांस एक ग्रामीण के घर में फेंक दिया, लेकिन टीम की सतर्कता से चारों को मौके पर ही दबोचा लिया गया। वन विभाग ने मांस और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। बाद में हिरण का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार भी कराया गया।

रसूखदारों के शामिल होने की संभावना

वन विभाग के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सूत्रों की मानें तो यह पूरा नेटवर्क सिर्फ इन्हीं चार आरोपियों तक सीमित नहीं है। इस अवैध कारोबार में शहर के कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लोगों के नाम भी जुड़ सकते हैं।

Advertisment

विभागीय कलह भी सामने आई

इसी मामले की जांच के बीच आरोपियों के पकड़े जाने से पहले एसडीओ फॉरेस्ट कार्यालय में दो वनकर्मी आपस में भिड़ गए। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह झगड़ा कार्यप्रणाली और खानापूर्ति को लेकर हुआ। अब मामले में विभागीय कलह ने कार्रवाई की गंभीरता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई मुख्य वन संरक्षकों और वन संरक्षकों के तबादले, देखें सूची

कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

डोंगरगढ़ वन विभाग की यह कार्रवाई बड़ी सफलता है, लेकिन अब सबसे अहम सवाल यही है कि क्या विभाग उन असली सरगनाओं तक भी पहुंचेगा, जो परदे के पीछे से इस पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं ?

Advertisment

सूत्रों का दावा है कि अगर जांच ईमानदारी और दबाव से मुक्त होकर आगे बढ़ी तो आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में फिर सामने आई बदहाली की तस्वीर: बुजुर्ग मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, 25 किमी तक टोकरी में ढोकर ले गए परिजन

Chhattisgarh Health System

Chhattisgarh Health System: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रतापपुर (Pratappur) विकासखंड से आई एक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) की हकीकत उजागर कर दी। यहां एक बुजुर्ग मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस (Ambulance) की मांग की, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Wildlife Protection Act Dongargarh wildlife smuggling deer hunting Chhattisgarh Wildlife Smuggling Chhattisgarh Forest Department action deer meat smuggling Dongargarh Deer Meat Case deer hunting in Chhattisgarh wildlife crime in India wildlife crime Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें