/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Maa-Bamleshwari-Temple-Fire.webp)
CG Maa Bamleshwari Temple Fire: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर बुधवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आग की भयावहता के कारण दूर-दूर तक धुएं का गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले पहाड़ी पर दूर से तेज़ रोशनी दिखाई दी, लेकिन करीब से देखने पर आग की तेज़ लपटें उठती नजर आईं। आग इतनी विकराल थी कि इसे शहर के विभिन्न हिस्सों से भी साफ देखा जा सकता था।
आग लगने के कारणों पर संशय
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/02/19/97cc53c2-74dd-40ec-a17a-ae19aaef2118_1739979998792.jpg)
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में दहशत
इस आगजनी से मंदिर आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। आग के फैलने से आसपास के जंगलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/16/rajnandgaon_fire_news.jpg)
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जांच के आदेश
आग पर काबू पाने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पर्यावरण को हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें