Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नए डॉक्‍टर्स की पोस्टिंग: प्राइमरी हेल्‍थ सेंटर्स में 42 डॉक्‍टर्स की नियुक्ति, NHM ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh (CG) Rural And Urban Primary Health Centres Doctors Posting Update; प्रदेश में कुल 42 नए डॉक्‍टर्स की संविदा नियुक्ति की जाएगी। इसमें 7 विशेषज्ञ डॉक्‍टर और 35 चिकित्‍सा अधिकारी शामिल हैं। इसको लेकर राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (NHM) ने आदेश जारी कर दिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Doctor Posting

CG Doctor Posting

CG Doctor Posting: छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार की पहल पर अमल हुआ है। प्रदेश में कुल 42 नए डॉक्‍टर्स की संविदा नियुक्ति की जाएगी। इसमें 7 विशेषज्ञ डॉक्‍टर और 35 चिकित्‍सा अधिकारी शामिल हैं। इसको लेकर राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (NHM) ने आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

एनएचएम के इस आदेश के बाद प्रदेश के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों (CG Doctor Posting) और सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों व जिला अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की कमी कुछ हद तक पूरी हो जाएगी। नई पोस्टिंग से मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी और उन्‍हें समय पर इलाज भी उपलब्‍ध हो सकेगा। इधर सरकार का भी प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करना है। नई पोस्टिंग से हेल्‍थ सेवाओं में भी काफी सुधार होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

इन हेल्‍थ सेंटर्स में होगी पोस्टिंग

संविदा के आधार पर जिन 42 डॉक्‍टर्स की पोस्टिंग (CG Doctor Posting) की जाएगी, उनकी पोस्टिंग ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों में की जाएगी। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्‍थ सुविधाओं को बेहतर किया जा सकें। इसको लेकर सरकार भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की हेल्‍थ व्‍यवस्‍थाओं पर ध्‍यान दे रही है।

रायपुर संभाग में कितती पोस्टिंग

राज्य के रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों (CG Doctor Posting) में 6 चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर संभाग में 12 चिकित्सा अधिकारी, सरगुजा संभाग में 5 चिकित्सा अधिकारी, बस्तर संभाग में 6 चिकित्सा अधिकारी के साथ दुर्ग संभाग में 6 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Happy New Year Wishes 2025: न्यू ईयर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यादगार होगी शुरुआत, खुशियों भरा होगा नया साल 

देखें किस डॉक्‍टर्स को कहां मिली पोस्टिंग

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर डॉक्‍टर्स की नियुक्ति (CG Doctor Posting) की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उक्‍त आदेश के अनुसार देखें लिस्‍ट किसे कहां दी गई पोस्टिंग-

विशेषज्ञ डॉक्‍टार्स (संविदा) पोस्टिंग

डॉ. क्षमा चोपड़ा, जिला अस्पताल कबीरधाम,

डॉ. अमिताभ लालजी साहू, जिला अस्पताल बेमेतरा,

डॉ. निकिता खेस, जिला अस्पताल जांजगीर,

डॉ. शोएब खान, जिला अस्पताल पंडरी रायपुर,

डॉ. अनु आनी जॉन, जिला अस्पताल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,

डॉ. नील माधव गवेल, जिला अस्पताल रायगढ़

डॉ. महिमा निधि जॉर्ज शास. चिकित्सा महाविद्यालय जिला रायगढ़ में पदस्थापना की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बैंक हॉलिडे: जनवरी 2025 में साप्‍ताहिक अवकाश को मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टी

रायपुर संभाग में चिकित्‍सा अधिकारी संविदा

रायपुर संभाग में चिकित्सा अधिकारी (संविदा) की पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए हैं, उनमें डॉ. भारती ठाकुर, डॉ. अजीत कुमार पटेल, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई, डॉ. अनूप कुमार मेहर शामिल हैं।

बिलासपुर संभाग में चिकित्‍सा अधिकारी

बिलासपुर संभाग में जिन चिकित्‍सा अधिकारी की पोस्टिंग (CG Doctor Posting) की गई है, उनमें डॉ. ऋषा जोगी, डॉ. जीनत शेख, डॉ. अरशद आलम, डॉ. लता गुप्ता, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. तेजस्विनी सोनी, डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. राजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. अनुराग यादव हैं।

Advertisment

सरगुजा संभाग में चिकित्‍सा अधिकारी

सरगुजा संभाग के लिए जारी आदेश में डॉ. अभिषेक जायसवाल, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ. निहारिका कुशवाहा, डॉ. अनुराग सिंह यादव, डॉ. आकांक्षा मिंज का नाम शामिल हैं।

दुर्ग संभाग चिकित्‍सा अधिकारी

दुर्ग संभाग में चिकित्सा अधिकारी (संविदा) की पोस्टिंग (CG Doctor Posting) में डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. नेहा रामटेके, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. अस्मिन निशा, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर, डॉ. शेमोन सिंह ठाकुर शामिल हैं।

बस्‍तर संभाग चिकित्‍सा अधिकारी

बस्‍तर संभाग के लिए जो पोस्टिंग की गई है, उनमें डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. कविता नाग, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ. अतुल राज खटीक, डॉ. गिरधर गोपाल यादव को बस्तर संभाग में पदस्थ किया है।

ये खबर भी पढ़ें: अब कर सकेंगे Blinkit की हिस्ट्री डिलीट: CEO ने दी जानकारी, जानें कैसे कर सकते हैं फीचर का यूज?

National Health Mission NHM Doctors Posting CG Doctors Posting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें