Advertisment

रायपुर संभाग में ईडी की बड़ी कार्रवाई: DMF घोटाले में चावल कारोबारी के घर छापा, अनवर ढेबर के रिश्तेदार पर भी गिरी गाज

Chhattisgarh DMF Scam Case; Raipur Businessman Memon ED Raid - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापुर क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापा मारा है। चावल व्यवसायी रफीक मेमन (खाकू) के निवासी पर ED की कार्यवाही चल रही है।

author-image
Manya Jain
अनवर ढेबर के रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर छापेमारी: ED ने जब्त किए कई दस्तावेज, शराब घोटाला मामले में जेल में हैं ढेबर

 CG ED Raid DMF Scam

 CG ED Raid DMF Scam: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापुर क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापा मारा है। चावल व्यवसायी रफीक मेमन (खाकू) के निवासी पर ED की कार्यवाही चल रही है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फर्जी बिलिंग और DMF घोटाले के मामले में की गई है। गौरतलब है कि DMF घोटाला मामले में ईडी ने 9 दिसंबर को कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था।

इसमें 169 पन्ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन के हैं। ईडी ने इस घोटाले में 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रूपए के गबन का आरोप लगाया है।

क्या है DMF घोटाला ?

प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी के मुताबिक ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।

Advertisment

टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया है। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर कि राशि का 40 प्रतिशत सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है।

प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20 प्रतिशत कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है। ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि आईएएस अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, जारी हुए दिशा-निर्देश

Advertisment

गरियाबंद में भी ईडी की छापेमारी 

रायपुर के गरियाबंद और आसपास इलाके में सुबह 6 बजे से ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान, कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापा मारा गया है। सूत्रों के अनुसार, अनवर ढेबर से उनका संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1869272142812172664

ईडी की टीम 10 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ मौके पर पहुंची है। इस छापेमारी में शराब सिंडिकेट से जुड़े पैसों के निवेश से संबंधित गंभीर आरोप भी सामने आ रहे हैं।

राइस मिल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध 

कुछ दिन पहले गरियाबंद के जाड़ापदर गांव में राइस मिल निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इस मिल का निर्माण इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा कराया जा रहा था।

विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने ईडी से संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि शराब सिंडिकेट का पैसा मिल में निवेश किया जा रहा है.

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS रानू साहू समेत DMF घोटाले के 10 आरोपियों की संपत्ती कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने 23.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अनंतिम कुर्की आदेश के तहत कुर्क किया है।

publive-image

यह संपत्तियां जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाले में आरोपी निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर, राधेश्याम मिर्झा, भुवनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज कुमार द्विवेदी, हृषभ सोनी और राकेश कुमार शुक्ला की हैं।

इस कार्रवाई में संपत्तियां भूमि, आवासीय संपत्तियां, सावधि जमा और बैंक शेष शामिल हैं। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें