Advertisment

CG DJ Ban: डीजे बजाने पर लगेगी 5 लाख की पेनाल्टी! त्योहारों और आयोजनों में नहीं बजेंगे कानफोड़ू डीजे, हाईकोर्ट सख्त

CG DJ Ban: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने त्यौहारों और आयोजनों में DJ व साउंड सिस्टम पर बड़ी सख्ती की। अब नियम तोड़ने पर 5 लाख तक का जुर्माना और 5 साल की सजा का प्रावधान।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court

CG High Court

हाइलाइट्स 

  • डीजे पर लगेगा 5 लाख जुर्माना

  • हाईकोर्ट बोला- अब और देरी नहीं

  • लेजर लाइट पर भी चिंता जताई

Advertisment

CG DJ Ban: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने त्योहारों और सामाजिक आयोजनों में तेज आवाज वाले DJ और Sound System (Noise Pollution Control) पर बड़ी सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने साफ कहा कि राज्य सरकार अब कोलाहल नियंत्रण अधिनियम (Noise Pollution Act) लागू करने में और देरी नहीं कर सकती। सरकार ने 6 हफ्ते का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने केवल 3 हफ्तों का समय देते हुए अगली सुनवाई 9 सितंबर तय की है।

[caption id="attachment_879937" align="alignnone" width="1170"]CG DJ Ban CG DJ Ban[/caption]

500 रुपये से खत्म नहीं होगा मामला, अब लगेगा 5 लाख जुर्माना

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि मौजूदा नियमों में सिर्फ 500 से 1,000 रुपये तक का जुर्माना है, जिससे कोई असर नहीं पड़ता। न तो उपकरण (DJ Equipment Seizure) जब्त किए जाते हैं और न ही कोई कड़ा नियम (CG DJ Ban) लागू होता है। नए नियम लागू होने के बाद उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख रुपये तक की पेनाल्टी (Penalty on DJ in Festivals) लगाई जा सकेगी।

Advertisment

लेजर और बीम लाइट पर भी चिंता

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने न सिर्फ डीजे बल्कि लेजर और बीम लाइट (Laser & Beam Light Hazard) को लेकर भी चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि डीजे का तेज शोर दिल के रोगियों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है, वहीं लेजर लाइट से लोगों की आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। सरकार को इस पर भी सख्ती से रोक लगानी होगी।

[caption id="attachment_879936" align="alignnone" width="1173"]CG DJ Ban CG DJ Ban[/caption]

सरकार ने दिया जवाब, 5 साल की सजा का प्रावधान

शासन की ओर से बताया गया कि डीजे और वाहन माउंटेड साउंड सिस्टम (Vehicle Mounted DJ Ban) पर पहले से ही प्रतिबंध है। उल्लंघन करने पर जुर्माना और बार-बार अपराध करने पर वाहन जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (Environment Protection Act) के तहत नियम तोड़ने वालों को 5 साल तक की सजा, 1 लाख रुपये जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, कई जिलों में यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

डीजे संचालकों ने भी लगाई हस्तक्षेप याचिका

इसी बीच डीजे संचालकों (DJ Operators Petition) ने भी हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगाई है। उनका कहना है कि कई बार पुलिस उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करती है, इसलिए अधिनियम लागू करने से पहले एक स्पष्ट गाइडलाइन (Clear Guidelines on DJ Rules) तय होनी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने कहा कि सरकार पहले ही एक्ट लागू करने का वादा कर चुकी है और अब किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  NEET PG Result 2025 Updates: जारी होने वाला है नीट पीजी रिजल्ट, इस तरह सबसे पहले चेक करें अपना स्कोरकार्ड

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

डीजे पर बैन छत्तीसगढ़ DJ पर हाईकोर्ट का आदेश DJ Sound Ban Chhattisgarh Noise Pollution Act India DJ Ban in Festivals DJ banned in Chhattisgarh High Court order on DJ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें