हाइलाइट्स
-
दिवाली-छठ पूजा पर चार स्पेशल ट्रेन
-
दुर्ग, पटना, सुलतानपुर के लिए सुविधा
-
यात्रियों को कंफर्म बर्थ की राहत
CG Festival Special Trains: त्योहारों के मौसम में जब घर लौटने की चाह सबसे ज्यादा होती है, तब रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें (special trains for Diwali and Chhath Puja) चलाने का ऐलान किया है। इस बार छत्तीसगढ़ समेत पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत है क्योंकि रेलवे ने दुर्ग–सुलतानपुर, दुर्ग–पटना, गोंदिया–पटना और चर्लापल्ली–रक्सौल जैसी ट्रेनों को फेस्टिव सीजन के दौरान चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इससे यात्रियों को भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में सीट पाने में दिक्कत नहीं होगी और त्योहार के समय कंफर्म बर्थ (confirmed berth availability) मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
दुर्ग–सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल
रेलवे ने दुर्ग–सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल (Durg-Sultanpur Festival Special Train) को त्योहारों के सीजन की भीड़ को देखते हुए 13 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हर शनिवार दुर्ग से रवाना होगी, जबकि वापसी में सुलतानपुर से हर रविवार (14 सितंबर से 30 नवंबर तक) चलेगी।
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू और 02 अन्य कोच शामिल हैं। इसका मकसद है कि लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक यात्रा (comfortable journey during festivals) मिल सके।
चर्लापल्ली–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल
बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए चर्लापल्ली–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल (Charlapalli-Raxaul Weekly Special) बड़ी राहत लेकर आई है। यह ट्रेन 29 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
- 07051 चर्लापल्ली–रक्सौल स्पेशल 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार चलेगी।
- 07052 रक्सौल–चर्लापल्ली स्पेशल 7 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर मंगलवार रवाना होगी।
यह ट्रेन विशेष रूप से छठ पूजा (Chhath Puja special trains) और दीपावली के दौरान बिहार लौटने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।
गोंदिया–पटना छठ पूजा स्पेशल
छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया–पटना स्पेशल ट्रेन (Gondia-Patna Chhath Puja Special) की भी घोषणा की है।
- 08897 गोंदिया–पटना 23 और 24 अक्टूबर को रवाना होगी।
- 08898 पटना–गोंदिया 24 और 25 अक्टूबर को चलेगी।
यह ट्रेन सीमित दिनों के लिए चलाई जाएगी ताकि भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और लोग आसानी से घर लौट सकें।
दुर्ग–पटना दिवाली स्पेशल
रेलवे ने दुर्ग–पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन (Durg-Patna Diwali Special Train) का भी संचालन तय किया है। यह ट्रेन केवल एक दिन चलेगी।
- 08795 दुर्ग–पटना स्पेशल 19 अक्टूबर 2025 को गोंदिया से रवाना होगी।
- 08796 पटना–दुर्ग स्पेशल 20 अक्टूबर 2025 को पटना से लौटेगी।
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री और 01 एसी टू शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IBPS RRB Bharti 2025 : बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका! 13 हजार से अधिक पोस्ट पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगी राहत
हर साल दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। टिकट के लिए लंबी कतारें (long queues for train tickets) लगती हैं और कई बार लोग वेटिंग लिस्ट में फंसे रहते हैं। लेकिन इस बार रेलवे की ओर से चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी राहत साबित होंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन से सुरक्षित और आरामदायक यात्रा (safe and comfortable travel) सुनिश्चित की जाएगी और यात्रियों को त्योहारों पर अपने घरों तक पहुंचने में आसानी होगी।