CG Janpad Panchayat: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बस्तर कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़ेराजपुर जनपद पंचायत CEO गेंदलाल चुरेंद्र को निलंबित कर दिया है। निलंबन का जो कारण सामने आया है, उसमें सीईओ ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती है। इसकी शिकायत होने के बाद बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने बड़ा एक्शन लिया और गेंदलाल चुरेंद्र निलंबित कर दिया है।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही
जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के सीईओ (CG Janpad Panchayat) गेंदलाल चुरेंद्र के द्वारा काम में लापरवाही बरती गई थी। सीईओ ने सरकार की हितग्राहीमूलक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के काम में लापरवाही बरती थी। उक्त योजना के कार्य समय-सीमा में पूरे नहीं किए गए। अपने पदीय कर्तव्यों और शासकीय कार्यों के निर्वहन में रूचि नहीं दिखाई। इस लापरवाही को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत लापरवाही माना जाकर निलंबित किया गया है। इसी के साथ ही उन पर जांच भी बैठाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Chunav 2025: अब मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान- एक साथ होंगे नगरीय निकाय- पंचायत चुनाव, तारीखों का ऐलान जल्द