Advertisment

CG News : रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा 29 हाथियों का दल, गाववासी घरों में दुबके, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल कुडेकेला गांव के पास पहुंच गया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया।

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल कुडेकेला गांव के पास पहुंच गया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया।

Advertisment

रात में हाथी कुडेकेला के पास दिखाई दिए

जानकारी के मुताबिक, यह हाथियों का दल लंबे समय से छाल रेंज में विचरण कर रहा है और सोमवार,7 अप्रैल की रात यह झुंड कुडेकेला के पास मुख्य मार्ग के किनारे दिखाई दिया। दो दर्जन से अधिक हाथियों को एक साथ देखकर गांववाले डर और दहशत में आ गए। इन्होंने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है।

[caption id="attachment_791807" align="alignnone" width="1070"]publive-image रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 29 हाथियों का दल पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।[/caption]

धर्मजयगढ़ वन मंडल हरकत में,अलर्ट

हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम हरकत में आ गई और तत्काल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग की टीम हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

Advertisment

MP Fake Doctor: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्पीकर ने गंवाई थी जान, फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने की थी सर्जरी, तब भी मचा था बवाल 

MP Fake Doctor Update

MP Fake Doctor Update: मध्य प्रदेश में हाल ही में एक फर्जी डॉक्टर के इलाज के चलते सात लोगों की जान चली गई। यह वही व्यक्ति है जिसने 18 साल पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की सर्जरी की थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। अब वह कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में सक्रिय था। इसी दौरान कई मौतों का मामला सामने आने के बाद दमोह के मिशन अस्पताल के इस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

CG news Dharamjaigarh Elephant Team 2025 Bark Range Terror of Elephants Kudekela village elephant news Elephant Movement in Chhattisgarh Raigarh Elephant Alert Chhattisgarh Forest Department Alert Kudekela Elephant Scare Handiyon ka hund Chhal Range Raigarh Elephant Alert Chhal Range Kudekela
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें