Advertisment

CG उपार्जन केंद्र बंद: कवर्धा में 90 समितियां नहीं कर रही धान की खरीदी, टोकन मिलने पर भी उपज नहीं बेच पा रहे किसान

Chhattisgarh Dhan Kharidi Crisis Update; जिले के 90 समितियों के 108 धान खरीदी केन्द्र मे खरीदी बंद,किसानों को हो रही है भारी परेशानी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Dhan Kharidi Update

CG Dhan Kharidi Update

CG Dhan Kharidi Update: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 90 उपार्जन केंद्रों पर खरीदी बंद हो गई है। इससे किसानों कवर्धा जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले की 108 समितियों में धान खरीदी नहीं की जा रही है। इन उपार्जन केंद्रों से किसानों को उपज बेचने के लिए टोकन भी दे दिया गया है। इसके बाद भी आज यानी 16 दिसंबर को किसानों से धान की खरीदी नहीं की जा रही है।

Advertisment

इस संबंध में धान खरीदी केंद्रों (CG Dhan Kharidi Update) के प्रभारियों का कहना है कि समितियों से धान का उठाव नहीं हो सका है। इसके कारण केंद्रों पर और धान फसल खरीदने के लिए जगह नहीं बची है। इससे समस्‍या हो रही है। वहीं खरीदी बंद होने से किसानों की परेशानी खड़ी हो गई है।

राजनांदगांंव परिवहन नहीं होने से बढ़ी परेशानी 

CG Dhaan Kharidi Sankat: राजनांदगांव में खरीद केंद्रों पर धान का उठाव न होने से परेशानी बढ़ गई है। समिति प्रबंधकों ने चेतावनी दी है कि अगर 18 दिसंबर तक धान का उठाव नहीं हुआ तो 19 दिसंबर से धान खरीद बंद कर दी जाएगी। दरअसल जिले के 96 धान केन्द्रों में 2 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।

लेकिन अबतक महज पचास हजार क्विंटल धान (CG Dhaan Kharidi Sankat) का उठाव किया गया है। जिससे केन्द्रों में जाम की स्थिती बनी हुई है, इधर धान उठाव (CG Dhan Kharidi Update) को लेकर प्रशासन दावा तो कर रहा है, लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद राईस मिलर्स फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। इसका असर धान खरीद केंद्रों पर साफ देखा जा रहा है। ये खबर भी पढ़ें...

Advertisment

बालोद जिले में भी परिवहन की हुई थी समस्‍या 

CG Dhan Kharidi Update: छत्तीसगढ़ के बालोद से बड़ी खबर सामने आ रही है। बालोद जिले के चार संग्रहण केंद्रों पर पिछले तीन दिनों से सैकड़ों की संख्या में धान से भरे ट्रक खड़े हुए हैं। मालीघोरी और जगतरा संग्रहण केंद्र (CG Dhan Kharidi Update) के बाहर तो 120 से अधिक ट्रक खड़े हैं। 3 दिनों से ट्रकों को खाली नहीं कराया जा रहा है।

इससे ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। संग्रहण केंद्रों (CG Dhan Kharidi Update) पर पर्याप्त व्यवस्था ना होने से जिला विपणन विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं। यदि यही स्तिथि रही तो आने वाले दिनों में धान खरीदी बंद होने के आसार नजर आ रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें...

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा अपडेट: अब कर सकेंगे SDM के पास आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई?

Advertisment
Chhattisgarh paddy procurement crisis Kawardha committees weigh the produce
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें