/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Dhamtari-News.webp)
CG Dhamtari News
CG Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने रविवार को धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों (Mahatari Sadan Inauguration) का लोकार्पण किया। यह सदन मातृशक्ति को समर्पित किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने धमतरी जिले को 245 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत वाले विकास और निर्माण कार्यों का तोहफ़ा भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी सदन (Women Empowerment Centers) ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इन भवनों में महिलाएं सामूहिक बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और छोटे व्यवसायिक कार्यों के लिए एक साझा मंच पाएंगी।
महतारी सदन योजना का उद्देश्य
[caption id="attachment_900624" align="alignnone" width="1157"]
51 महतारी सदनों का लोकार्पण[/caption]
छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए महतारी सदन योजना (Mahatari Sadan Yojana) शुरू की है। यह भवन महिलाओं को न केवल संगठित होने का स्थान देंगे, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और छोटे उद्योगों से भी जोड़ेंगे।
प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 202 महतारी सदनों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक भवन लगभग 2,500 वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित होगा, जिसकी लागत 24.70 लाख रुपए है। इसमें हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउंड्रीवाल, प्रसाधन और बोरवेल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
दूसरा चरण और बढ़ेगा दायरा
कार्यक्रम में बताया गया कि द्वितीय चरण में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 166 महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इस चरण में प्रत्येक भवन की लागत 30 लाख रुपए तय की गई है, ताकि और अधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
महिला समूहों की बड़ी भागीदारी
इस अवसर पर राज्य की महिला स्व-सहायता समूह (Self Help Groups) की लगभग 2 लाख सदस्य महिलाएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat Abhiyan) के तहत छत्तीसगढ़ में महिलाओं की शक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
[caption id="attachment_900625" align="alignnone" width="1078"]
246 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन[/caption]
विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धमतरी को 245.80 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण बुनियादी ढांचे (Infrastructure Development Projects) से जुड़े कार्य शामिल हैं। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा, बल्कि जिले की आर्थिक प्रगति को भी रफ्तार मिलेगी।
ये भी पढ़ें: CG Vyapam Vacancy 2025: जूनियर रीडर, कापी होल्डर और अन्य पदों पर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन
राजनीतिक और सामाजिक महत्व
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महतारी सदन योजना और विकास परियोजनाएं ग्रामीण महिलाओं और आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाली पहल साबित होंगी। इससे महिलाओं की सहभागिता सामाजिक और आर्थिक निर्णयों में और मजबूत होगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों से शहर और गांव के बीच की दूरी घटेगी।
ये भी पढ़ें: Raipur MIC Meeting: रायपुर MIC की आज अहम बैठक, नामांतरण प्रक्रिया आसान बनाने और शहर के विकास पर होगा बड़ा फैसला
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें