CG Dhamtari News: सुबह सुबह शहर की सड़कों में भालू दिखने पर हड़कंप मच गया। भालू की सूचना पर मौके पर फॉरेस्ट की टीम पहुंची और भालू की तलाश की जा रही है। राजधानी रायपुर से भालू के लिए ट्रैंकुलाइजर मंगाया गया है ताकि उसकी निगरानी रखी जा सके।
लोग बुरी तरह से घबरा गए
धमतरी शहर के घड़ी चौक के पास पुराना बस स्टैंड वार्ड में गुरूद्वारा गली के अंदर भालू आ गया। जिससे यहां रह रहे लोग घबरा गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
रायपुर से आई विशेष टीम
यहां पहुंची टीमों के पास भालू को पकड़ने के पर्याप्त साधन नहीं थे। जिसके बाद रायपुर से फॉरेस्ट विभाग की विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जिसके बाद भालू को पकड़ा जा सका।
भालू को पकड़ने के लिए 8 घंटे का समय लग गया लेकिन आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैंक्वलाइजर गन से इसे शूट करके बेहोश किया गया। इसके बाद इसे पिंजरे में कैद कर लिया गया।
भालू के पकड़े जाने से लोगों ने महसूस की राहत
इसके बाद पकड़े गए भालू को उदंती सीता नदी, टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया जायेगा। भालू बेशक पकड़ा गया है लेकिन लोगों के मन में भालू की दहशत अब भी बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: पाटन विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई
CG Election 2023: बीजेपी की लिस्ट पर सीएम बघेल का तंज, मंत्री अमरजीत ने कहा बीजेपी में एक ही चाणक्य