CG Student attacked teacher: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सरकारी स्कूल के छात्र ने टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कराने आए दूसरे शिक्षक पर भी छात्र ने अटैक कर दिया। दोनों घायल टीचर्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं स्कूली छात्र फरार है।
धमतरी के सर्वोदय स्कूल में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से हमला कर (CG Student attack teacher) दिया। इस हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षकों के नाम जुनैद और कुलप्रीत आजमानी है। घटना स्कूल की छुट्टी के दौरान की बताई जा रही है।
छात्र ने चाकू से किया हमला
बताया जा रहा है छात्र किसी बात को लेकर नाराज था। इसी को लेकर छात्र ने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर (CG Student attack teacher) दिया। फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।
एक टीचर की हालत गंभीर, रेफर किया
जिला अस्पताल धमतरी के डॉ. अखिलेश देवांगन ने बताया कि दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों पर किसी चाकू जैसे हथियार से वार किया गया है। हमले में घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे अच्छे उपचार के लिए रेफर किया गया है।
हमला करने वाला छात्र फरार
इस घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद छात्र फरार है। थाना में घायल टीचर के बयान के आधार पर छात्र के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है और फरार छात्र की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ गौठान में बंद 13 गायों की भूख-प्यास से मौत: दुर्ग में गायों को नहीं मिला चारा-पानी, 15 दिन में चली गई जान
इसलिए किया टीचर पर हमला
जानकारी के अनुसार छात्र रोजाना स्कूल नहीं आता था और पढ़ाई में भी ध्यान नहीं देता था। इसकी वजह से टीचर ने उसे फटकार लगाई थी। इसी बात से छात्र गुस्से में था। छात्र कई दिनों से चाकू लेकर हमले की फिराक में था। आखिरकार गुरुवार को स्कूल के सेकंड फ्लोर में ही वो चाकू लेकर तैयारी के साथ आया था और हमले को अंजाम (CG Student attack teacher) दे दिया। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि स्कूल में स्कूली छात्र द्वारा हमला करने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG के सरकारी अस्पताल में मुर्गा पार्टी: दुर्ग में हॉस्पिटल बंद कर बनाया मुर्गा, डॉक्टर-स्टाफ चिकन खाते दिखे