Advertisment

Chhattisgarh News: शराबी पिता ने मासूम बेटियों को मंदिर के पास छोड़कर भागा, पुजारी की सतर्कता से बची अनहोनी

Chhattisgarh News: शराबी पिता ने मासूम बेटियों को मंदिर के पास छोड़कर भागा, पुजारी की सतर्कता से बची अनहोनी

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: धमतरी (Dhamtari) के रुद्री थाना क्षेत्र (Rudri Police Station) में उस समय भावुक कर देने वाली घटना सामने आई जब रुद्रेश्वर महादेव मंदिर (Rudreshwar Mahadev Temple) के पास दो छोटी बच्चियां एक 6 साल और दूसरी 3 साल की रोती हुई मिलीं। मंदिर के पुजारी ने जब उन्हें देखा तो बिना देरी किए रुद्री पुलिस (Rudri Police) को सूचना दी।

Advertisment

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। बाद में उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) को सौंपा गया, जिसके तहत दोनों बच्चियों को कांकेर के सखी सेंटर (Kanker Sakhi Centre) भेजा गया। फिलहाल दोनों बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी देखरेख की जा रही है।

मां पहले ही छोड़ चुकी है साथ

जांच में पता चला कि बच्चियां रुद्री (Rudri) क्षेत्र की निवासी हैं और उनके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल (TI Amit Singh Baghel) ने बताया कि आरोपी पिता शराब का आदी (Alcoholic Habitual) है और बच्चियों की मां पहले ही उसे छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर चुकी है। घर में बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और पिता ही अब तक उनका एकमात्र सहारा था।

पिता से कांकेर में पूछताछ जारी

फिलहाल आरोपी पिता को कांकेर बुलाकर पूछताछ (Interrogation) की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने बच्चियों को जानबूझकर छोड़ा या नशे की हालत में गलती हुई। यदि दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम (Child Protection Act) के तहत कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG में छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी: अब तीन चरणों में कर सकेंगे पंजीयन, छात्रों की सुविधा के लिए फैसला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें