Advertisment

Dhamtari Bus Accident: धमतरी में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, एक बच्ची की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

Chhattisgarh Dhamtari Bus Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगरी से धमतरी आ रही यात्री बस खड़ादहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

author-image
BP Shrivastava
Dhamtari Bus Accident

Dhamtari Bus Accident

हाइलाइट्स

  • धमतरी के पास बस हादसा
  • एक बच्ची की मौत, 4-5 यात्री घायल
  • ब्रेक फेस होने से हुआ हादसा
Advertisment

Dhamtari Bus Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगरी से धमतरी आ रही यात्री बस खड़ादहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 5 घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971133054732345679

जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के नगरी रोड के केरेगांव के पास दोपहर में धमतरी से नगरी की ओर जा रही डीआरडी यात्री बस (वाहन क्रमांक CG 04 E 2872) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई, इसके अलावा 4 -5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

यात्रियों ने बताया लाल रंग की इस बस में हादसे के समय लगभग 18 से 20 यात्री सवार थे। खड़ादाह मोड़ के पास बस तेज गति से चल रही थी और अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका। बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

 घायलों की हालत गंभीर

घायलों को तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि की। मृतक बच्ची की पहचान रागिनी निषाद, निवासी ग्राम बासनवाही, के रूप में हुई है। वहीं अन्य घायलों में टीकाराम साहू (58 वर्ष) और उनकी पत्नी कुमारी बाई साहू (54 वर्ष), निवासी ग्राम बेलौदी, शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी घायलों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर में TI का कारनामा: पहले पीड़ित महिला से 30 हजार वसूले, फिर आरोपी को रिहा करने ले लिए 20 हजार, अब लाइन अटैच

CG Gang Rape: कवर्धा में आदिवासी समाज का जंगी प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग, 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया

Advertisment

CG Gang Rape

CG Gang Rape: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आदिवासी युवती से गैंगरेप मामले ने तूल पकड़ लिया है। यहां आदिवासी समाज ने जंगी प्रदर्शन किया और गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। पुलिस दो दिन बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। वहीं जनता के आक्रोश को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Dhamtari Bus Accident dhamtari news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें